बिहार की राजनीति में इन दिनों नए समीकरण बनते दिख रहे हैं। गया जी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान आरजेडी (RJD) के दो विधायकों के मंच पर मौजूद रहने से सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। नवादा से विधायक विभा देवी और रजौली से विधायक प्रकाशवीर मोदी-नीतीश के मंच पर दिखे, जिसके बाद इनके जेडीयू या बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं।
मंच पर सीएम नीतीश कुमार समेत एनडीए के कई मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद थे। इस बीच, आरजेडी के दोनों विधायकों की उपस्थिति ने नई राजनीतिक चर्चा को जन्म दिया है।
विभा देवी और प्रकाशवीर पर सियासी नजर
नवादा की विधायक विभा देवी, बाहुबली और नाबालिग से रेप मामले में जेल से छूटे पूर्व आरजेडी विधायक राजबल्लभ यादव की पत्नी हैं। हाल ही में राजबल्लभ यादव की आरजेडी से दूरी बनी थी। वहीं, रजौली के विधायक प्रकाशवीर ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि बीते 11 सालों में बिहार के लिए जितना काम हुआ, वह पहले कभी नहीं हुआ।
तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया
इधर, इस पूरे घटनाक्रम पर तेजस्वी यादव भी सक्रिय दिखे। उनकी वोट अधिकार यात्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे प्रकाशवीर को पार्टी से हटाने की बात कहते नजर आ रहे हैं।
बगावत के संकेत
2024 लोकसभा चुनाव के दौरान भी दोनों विधायकों ने पार्टी लाइन से अलग रुख अपनाया था। राजद प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार विनोद यादव का खुलकर समर्थन किया था और उनके साथ मंच साझा किया था। हालांकि, उस सीट से बीजेपी उम्मीदवार विवेक ठाकुर ने जीत दर्ज की थी।
अब पीएम मोदी के मंच पर दोनों विधायकों की मौजूदगी से बिहार की राजनीति में एक बार फिर से बड़े उलटफेर की अटकलें लगाई जा रही हैं।