बिहार की राजनीति में इन दिनों उग्र भीड़ मंत्रियों के लिए खतरा बनती जा रही है। पटना में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के काफिले पर हुए हमले के बाद अब नालंदा में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भीड़ के निशाने पर आ गए।
श्रवण कुमार का काफिला दौड़ाया गया, सुरक्षाकर्मी घायल
जानकारी के मुताबिक, नालंदा जिले के मलावां गांव में मंत्री श्रवण कुमार मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे थे। हाल ही में हिलसा स्टेट हाइवे पर हुए सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत के बाद मंत्री पीड़ित परिवार से संवेदना जताने पहुंचे थे। इसी दौरान भीड़ अचानक उग्र हो गई और श्रवण कुमार के काफिले पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि काफिले को काफी दूर तक दौड़ाया गया। इस दौरान कुछ सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए, हालांकि मंत्री सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे।
पटना में मंगल पांडेय के काफिले पर हमला
इससे पहले पटना में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के काफिले पर भीड़ ने हमला कर दिया था। अटल पथ पर भाई-बहन की मौत के बाद लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान मंत्री का काफिला गुजरने पर भीड़ ने पथराव और आगजनी शुरू कर दी। इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
40 गिरफ्तार, साजिश का आरोप
पटना की घटना के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वार्ड 7 के पार्षद अमर कुमार उर्फ टूटू और अधिवक्ता श्वेत रंजन समेत 40 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों ने साजिश के तहत हंगामा कराया और बाहरी लोगों को बुलाकर भीड़ को भड़काया।
पुलिस ने 200 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की है। जांच में सामने आया है कि इस हंगामे का उद्देश्य राजनीतिक लाभ और मुआवजे की मांग को आगे बढ़ाना था।