मुजफ्फरपुर, 17 सितंबर 2025 – बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। मीनापुर प्रखंड के बहबल बाजार में सोमवार देर रात अपराधियों ने घर में घुसकर बीए की छात्रा तन्नू कुमारी (22) की गला रेत कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। यह घटना उस समय हुई जब तन्नू सो रही थी। उसकी मां प्रतिभा देवी ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन खुद भी जख्मी हो गईं।
तन्नू पूर्वी चंपारण के मधुबन थाना क्षेत्र के डोलमा गांव की रहने वाली थी। पढ़ाई के सिलसिले में वह अपनी मां के साथ मीनापुर में किराए के मकान में रह रही थी। उसके ननिहाल कांटी के मुस्तफापुर में है जबकि पिता भरत प्रसाद डोलमा में रहते हैं।
ग्रामीण एसपी राजेश कुमार सिंह प्रभाकर ने बताया कि हत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैसे दिया गया वारदात को अंजाम?
पुलिस के अनुसार, जिस खिड़की से अपराधियों ने घर में प्रवेश किया, उसमें ग्रिल नहीं थी। अपराधियों ने पहले खिड़की का शीशा तोड़ा और फिर घर में घुसकर तन्नू पर हमला कर दिया। घटना के बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मीनापुर थानाध्यक्ष रामइकबाल प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। छात्रा की मां ने एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें बताया कि घर में घुसे दो अपराधी दुबले-पतले थे, जबकि उनका एक साथी बाहर खड़ा था।
यह घटना इलाके में दहशत का कारण बन गई है। पुलिस अब हत्या के मकसद का पता लगाने के लिए विभिन्न एंगल से जांच कर रही है।