नई दिल्ली, 17 सितंबर 2025 – दिल्ली में रविवार को हुए BMW हादसे में वित्त मंत्रालय के अधिकारी नवजोत सिंह की दर्दनाक मौत के बाद मामला लगातार चर्चा में है। पुलिस ने मुख्य आरोपी गगनप्रीत कौर को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अब उनके पति परीक्षित मक्कड़ का बयान सामने आया है, जिसने मामले को नया मोड़ दे दिया है।
धौलाकुआं इलाके में हुए इस हादसे में अब तक यह सामने आया था कि नवजोत सिंह और उनकी पत्नी संदीप कौर को एक वैन में अस्पताल ले जाया गया था, जिसका दावा वैन चालक ने भी किया था। लेकिन गगनप्रीत के पति परीक्षित मक्कड़ ने पुलिस को अलग ही कहानी बताई। उनका कहना है कि टक्कर के बाद उनकी पत्नी गगनप्रीत पीड़ितों को टैक्सी से अस्पताल ले गई, जबकि वह खुद दूसरी टैक्सी से पीछे-पीछे अस्पताल पहुंचे।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस सूत्रों ने बताया कि परीक्षित ने कहा कि दुर्घटना कैसे हुई उन्हें मालूम नहीं है। टक्कर के बाद गगनप्रीत ने उनसे कहा कि वह नवजोत और उनकी पत्नी को अस्पताल ले जा रही है और वह दूसरी टैक्सी से पीछे आए। इसके बाद गगनप्रीत ने अपने पिता को फोन कर सूचना दी, जो बाद में अस्पताल पहुंचे। पुलिस अब इनके दावों की पुष्टि के लिए कॉल डिटेल्स और लोकेशन डेटा खंगाल रही है।
कैसे हुआ हादसा?
आर्थिक मामलों के विभाग में उप सचिव 52 वर्षीय नवजोत सिंह रविवार दोपहर मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार BMW कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी संदीप कौर गंभीर रूप से घायल हुईं। नवजोत अपनी पत्नी के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारे से लौट रहे थे।
संदीप कौर ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उन्होंने बार-बार आरोपी दंपत्ति से मदद की गुहार लगाई थी ताकि उनके पति को नजदीकी अस्पताल ले जाया जाए, क्योंकि नवजोत बेहोश थे और तत्काल इलाज की आवश्यकता थी। लेकिन आरोप है कि उन्हें दुर्घटनास्थल से 19 किलोमीटर दूर स्थित न्यूलाइफ अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने बताया कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद परीक्षित मक्कड़ को पूछताछ के लिए बुलाया गया। उन्होंने दुर्घटना की जानकारी से इनकार किया और कहा कि उन्हें नहीं पता कि हादसा कैसे हुआ। पुलिस अब कॉल रिकॉर्ड, लोकेशन डेटा और अन्य साक्ष्यों की जांच कर रही है ताकि दुर्घटना की सही वजह स्पष्ट हो सके।