भदोही (उत्तर प्रदेश):
उत्तर प्रदेश में प्राथमिक स्कूलों के मर्जर के खिलाफ समाजवादी पार्टी (सपा) द्वारा शुरू की गई ‘PDA पाठशाला’ अब विवादों के घेरे में आ गई है। बच्चों से राजनीतिक नारे लगवाने और बिना अनुमति स्कूल में कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर अब सपा नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
सपा नेत्री अंजनी सरोज समेत कई लोगों पर भदोही ज़िले के चौरी थाना क्षेत्र में विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई औराई ब्लॉक के सिकंदरा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक की शिकायत पर की गई।
क्या है मामला?
सपा ने प्राथमिक स्कूलों के मर्जर के विरोध में राज्यभर में "PDA पाठशाला" की शुरुआत की है। जहां-जहां स्कूलों का मर्जर हुआ है, वहां पार्टी नेता पाठशाला लगाकर विरोध जता रहे हैं।
इसी क्रम में 29 जुलाई को सपा नेत्री अंजनी सरोज अपने समर्थकों के साथ सिकंदरा प्राथमिक विद्यालय पहुंचीं और बच्चों से समाजवादी पार्टी के पक्ष में नारे लगवाए।
प्रधानाध्यापक सभाजीत यादव के अनुसार, बच्चों से "सपा आएगी, पाठशाला खुलवाएगी" जैसे नारे बुलवाए गए। इतना ही नहीं, बच्चों को पेंसिल, रबर, कॉपी आदि वितरित किए गए और स्कूल परिसर में पोस्टर भी चस्पा किए गए। आरोप है कि यह सब बिना किसी अनुमति के किया गया।
प्रशासन ने लिया संज्ञान, जांच के आदेश
प्रधानाध्यापक ने घटना का वीडियो सबूत के तौर पर पुलिस को सौंपा है। शिकायत के आधार पर थाना प्रभारी रमेश कुमार ने सपा नेत्री अंजनी सरोज और अन्य अज्ञात लोगों पर केस दर्ज करने की पुष्टि की है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने जांच के आदेश दे दिए हैं। सीडीओ, बीएसए और एसडीएम ने विद्यालय पहुंचकर पड़ताल की।
बीईओ पर भी गिरी गाज
जांच में यह सामने आया कि स्कूल का ताला बीईओ (खंड शिक्षा अधिकारी) की चाबी से खोला गया था। इसके बाद सपा नेताओं ने वहां पीडीए पाठशाला चलाई। इस पर औराई के बीईओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है।