यूपी की राजनीति में बुधवार को रामपुर में हुई मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आजम खां से मिलने पहुंचे, लेकिन यह मुलाकात किसी हाई वोल्टेज ड्रामा से कम नहीं रही।
सूत्रों के मुताबिक, आजम खां ने साफ किया कि मुलाकात में कोई तीसरा नहीं होगा। उनका इशारा रामपुर के सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी की तरफ था। इसी के अनुसार, नदवी को बरेली में ही छोड़कर अखिलेश यादव अकेले ही आजम खां से मिलने पहुंचे।
आजम खां ने यह भी कहा कि मुलाकात में केवल वे ही शामिल होंगे, उनकी पत्नी और बेटा अब्दुल्ला इस मुलाकात में नहीं आएंगे। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि अखिलेश ने उनके परिवार से मुलाकात की या नहीं।
अखिलेश यादव आजम खां के घर लगभग डेढ़ घंटे तक रहे और दोनों के बीच राजनीतिक विषयों पर चर्चा हुई। रामपुर की इस मुलाकात को लेकर अब राजनीतिक हलकों में कई अटकलें चल रही हैं।