छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर स्वच्छता के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता और शानदार प्रदर्शन से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान मजबूत की है। स्वच्छता सुपर लीग (SSL) में राज्य के तीन शहरों – अंबिकापुर, पाटन और विश्रामपुर ने स्थान हासिल कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।
इसके साथ ही रायपुर नगर निगम को स्वच्छता के क्षेत्र में राज्य स्तर पर 'प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर' के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार शहरी स्वच्छता मिशन के तहत नगर निगम के निरंतर प्रयासों और इनोवेटिव कार्यशैली को मान्यता देने के रूप में प्रदान किया गया।
शहरों की उपलब्धियाँ:
-
अंबिकापुर – कचरा प्रबंधन और सामुदायिक सहभागिता के लिए प्रशंसित
-
पाटन – साफ-सफाई के निरंतर अभियान के लिए चयनित
-
विश्रामपुर – जनभागीदारी आधारित मॉडल के लिए सराहना
-
रायपुर – तकनीक आधारित कचरा संकलन और गीला-सूखा कचरा पृथक्करण प्रणाली के लिए 'Promising City' का टैग
क्या है स्वच्छता सुपर लीग (SSL)?
स्वच्छता सुपर लीग, भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन (अर्बन) के अंतर्गत एक प्रतिस्पर्धात्मक मूल्यांकन प्रक्रिया है, जिसमें नगर निकायों को स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन, जनभागीदारी और नवाचार के आधार पर रैंकिंग दी जाती है।
क्या बोले अधिकारी?
रायपुर नगर निगम आयुक्त ने कहा –
“यह पुरस्कार हमारे कर्मचारियों, नागरिकों और सफाई मित्रों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। हम स्वच्छ रायपुर के लक्ष्य की ओर लगातार अग्रसर हैं।”