फिरोजाबाद, 11 सितंबर 2025 – उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में लाखों रुपये की सरकारी सब्सिडी घोटाले का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। यूको बैंक के तत्कालीन प्रबंधक सहित कुल छह लोगों के खिलाफ थाना उत्तर में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
जिला उपायुक्त उद्योग की शिकायत पर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मामले में तत्परता दिखाई और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद सहायक आयुक्त उद्योग गणेश चंद्र ने थाना उत्तर में तहरीर दी। इसके आधार पर पुलिस ने यूको बैंक के तत्कालीन प्रबंधक प्रवेंद्र कर्दम, तत्कालीन फील्ड ऑफिसर धीरेंद्र प्रताप सिंह, बैंक के रिकवरी एजेंट सौरभ गुप्ता, उनके सहयोगी दीपांशु तिवारी, सहयोगी राजेश कुमार और एक अन्य आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह मामला तब सामने आया जब मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 20 लाभार्थियों को दी जाने वाली 71 लाख रुपये की सब्सिडी में घोटाले की शिकायत प्राप्त हुई। उपायुक्त उद्योग संध्या ने जैसे ही मामला जाना, उन्होंने जिलाधिकारी को जांच के लिए पत्र लिखा। एडीएम वित्त एवं राजस्व विशु राजा की अध्यक्षता में गठित जांच समिति ने आरोपों की पुष्टि की। इसके बाद जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
थाना प्रभारी संजुल पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाएगा।
यह कार्रवाई सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी धन का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।