तूफान 'विफा' ने चीन और हांगकांग में मचाई तबाही: 280 से ज्यादा उड़ानें रद्द, तेज हवाओं से सड़क पर उड़ने लगे लोग
हांगकांग/बीजिंग:
चीन और हांगकांग में रविवार को आए शक्तिशाली विफा तूफान (Typhoon Wipha) ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। तूफान के दौरान 167 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रफ्तार से हवाएं चलीं, जिसके चलते क्षेत्र में भारी वर्षा और तूफानी झोंकों का कहर देखने को मिला। प्रशासन ने हालात की गंभीरता को देखते हुए सभी एयरपोर्ट्स बंद कर दिए, जिससे 280 से अधिक फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ी।
तूफान के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। कई जगहों पर लोगों को तेज हवाओं ने संतुलन खोते हुए हवा में उड़ते हुए देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जगह-जगह पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे गिर गए।
हांगकांग ऑब्जर्वेटरी ने 'टाइफून सिग्नल नंबर 10' जारी किया, जो तूफानों की चेतावनी प्रणाली में सबसे अधिक स्तर की चेतावनी होती है। मौसम विभाग के अनुसार, तूफान "विफा" दक्षिण चीन सागर से होते हुए चीन के तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है।
प्रशासन की तैयारी और एहतियात
-
स्कूलों, ऑफिसों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया गया है।
-
हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।
-
आपदा प्रबंधन टीमें तैनात कर दी गई हैं और बचाव कार्य तेज़ कर दिए गए हैं।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 24 घंटे तूफान की दृष्टि से बेहद संवेदनशील हैं। जलभराव, बिजली गुल और संचार बाधित होने की आशंका बनी हुई है।