उत्तरकाशी। उत्तराखंड में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे भूस्खलन से बंद हो गए हैं। मलबा हटाने का काम प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमों द्वारा तेजी से किया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, गंगोत्री हाईवे धरासू पुराना थान और सोनागाड़ के पास बंद है, जबकि यमुनोत्री हाईवे कुथनौर और नारदचट्टी के पास अवरुद्ध हुआ है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि डबराणी में गंगोत्री राजमार्ग पर पहाड़ का मलबा गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की।
सीएम के निर्देशों पर प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में पूरी तरह जुटा है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य हर्षिल, धराली और गंगोत्री नेशनल हाईवे के बंद हिस्सों का निरीक्षण करने पहुंचे।
बता दें कि 5 अगस्त को धराली क्षेत्र में बादल फटने से भीषण तबाही आई थी, जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी। तब से प्रभावित क्षेत्रों में लगातार राहत-बचाव और पुनर्वास का काम जारी है। सरकार खाद्यान्न, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और संचार सुविधाओं को बहाल करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।