श्रीनगर, — दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 (रजिस्ट्रेशन: VT-IMD) को बुधवार शाम उस समय गंभीर मौसम का सामना करना पड़ा, जब विमान जम्मू-कश्मीर के हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था। बर्फीली आंधी और ओलों की बौछार के कारण पायलट को इमरजेंसी सूचना देकर श्रीनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से तत्काल लैंडिंग की अनुमति लेनी पड़ी।
सभी 227 यात्री सुरक्षित
इस फ्लाइट में कुल 227 यात्री सवार थे। खराब मौसम के बावजूद, पायलट और क्रू मेंबर्स की सतर्कता और सूझबूझ के चलते विमान को शाम 6:30 बजे श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया। लैंडिंग के दौरान किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है।
विमान के नोज को नुकसान
एयरलाइन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि विमान के अग्रभाग (नोज सेक्शन) को ओलों की वजह से नुकसान पहुंचा है। इंडिगो ने इस विमान को AOG (Aircraft on Ground) घोषित किया है, जिसका अर्थ है कि अब यह विमान तकनीकी जांच और मरम्मत तक सेवा में नहीं रहेगा।
फ्लाइट के दौरान अफरा-तफरी
फ्लाइट के यात्रियों ने बताया कि जब विमान को ओले लगने लगे तो एक समय ऐसा भी आया जब केबिन में चीख-पुकार मच गई। मौसम की गंभीरता को भांपते हुए पायलट ने त्वरित निर्णय लेते हुए फ्लाइट को सुरक्षित रूप से नीचे उतार दिया।
एयरलाइन की प्रतिक्रिया
इंडिगो ने पुष्टि की है कि सभी यात्री और क्रू सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं और विमान के प्रभावित हिस्से की मरम्मत जल्द शुरू की जाएगी। DGCA को इस घटना की सूचना दे दी गई है और आवश्यक जांच की जा रही है।