पूर्णिया/पटना, 15 सितंबर 2025 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सोशल मीडिया पर आक्रामक रुख अपनाए हुए है। प्रधानमंत्री की सभा से चंद घंटे पहले आरजेडी नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सभा स्थल से वीडियो रिपोर्टिंग कर बिहार की जमीनी समस्याओं को उजागर किया। इससे पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी के दौरे पर कटाक्ष करते हुए बिहारवासियों को “जुमला दिवस” की बधाई दी थी।
तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर 3 मिनट 26 सेकंड का वीडियो साझा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी पूर्णिया में “जुमलों की बारिश” करने से पहले अपने सभा स्थल से 2-3 किलोमीटर के दायरे में मौजूद समस्याओं पर ध्यान दें। उन्होंने जर्जर सड़कें, शिक्षकविहीन स्कूल, बदहाल स्वास्थ्य केंद्र, महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और पलायन जैसी जनसमस्याओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि बिहार की महिलाएं और युवा इन समस्याओं से जूझ रहे हैं।
तेजस्वी ने आगे कहा कि पूर्णिया मेडिकल कॉलेज की खराब स्थिति सभी ने देखी है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की एक सभा से बिहार जैसे गरीब राज्य पर लगभग 100 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पड़ता है। उनकी राय में इतनी बड़ी धनराशि से स्कूलों की चारदीवारी, खेल मैदान, लड़कियों के लिए अलग शौचालय, स्वास्थ्य केंद्रों में मानव संसाधन और दवाइयों की व्यवस्था की जा सकती थी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रैली के दौरान शिक्षकों, सरकारी कर्मचारियों, जीविका दीदियों, आशा-ममता, शिक्षा मित्र, विकास मित्र और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भीड़ जुटाने का दबाव देकर मानसिक तनाव में डाला जाता है।
11 साल पुराने वादे की याद
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से सवाल करते हुए कहा कि 11.5 साल पहले पूर्णिया से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का जो वादा किया गया था, उसका क्या हुआ? क्या यह केवल चुनावी लाभ के लिए किए गए झूठे वादे थे? उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी अपनी केंद्र सरकार और NDA शासन की विफलताओं से ध्यान हटाने के लिए “जंगलराज” जैसे शब्दों का सहारा ले रहे हैं, जबकि जनता अब इनके बनावटीपन से वाकिफ हो चुकी है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार अब झूठ और जुमलों में नहीं फंसने वाला।
पीएम मोदी की पूर्णिया सभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 2 बजे के बाद पूर्णिया पहुंचेंगे और एसएसबी कैंपस स्थित शीशाबाड़ी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे 40,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम की इस सभा में सीमांचल क्षेत्र को साधने की कोशिश की जाएगी, जबकि विपक्ष इसे विकास के खोखले वादों के तौर पर प्रस्तुत कर रहा है।