पटना/पूर्णिया, 15 सितंबर 2025 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज बिहार दौरे को लेकर सियासत गर्म हो गई है। पीएम मोदी पूर्णिया में एयरपोर्ट, वंदे भारत एक्सप्रेस और 40,000 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने पहुंच रहे हैं, लेकिन इस दौरे पर विपक्ष ने तीखा राजनीतिक हमला बोला है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री के दौरे पर कटाक्ष करते हुए बिहारवासियों को “जुमला दिवस” की शुभकामनाएं दी हैं।
लालू यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक 12 सेकेंड का वीडियो शेयर करते हुए लिखा – “आज बिहार में जुमला दिवस है। जुमला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।” वीडियो में पीएम मोदी की तस्वीर के साथ गाने के बोल लगाए गए हैं – “एक एक वोट की सिफारिश आज होगी बिहार में, जुमलों की बारिश आज होगी बिहार में।” उनके समर्थकों ने इस पोस्ट पर समर्थन जताया है।
यह बयान तेजस्वी यादव द्वारा पीएम के दौरे पर की गई टिप्पणी के बाद आया है। हाल ही में तेजस्वी यादव ने पूर्णिया मेडिकल कॉलेज का वीडियो साझा कर पीएम मोदी के दौरे को लेकर कई सवाल उठाए थे। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि “तेजस्वी यादव को बोलने का कोई हक नहीं है, जिनके माता-पिता ने बिहार को बर्बाद किया।”
पीएम मोदी का कार्यक्रम और योजनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 2:20 बजे पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 3:30 बजे सभास्थल पर जनसभा को संबोधित करेंगे। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि पीएम मोदी 40,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें प्रमुख परियोजनाएं शामिल हैं:
-
विक्रमशिला-कटरिया रेल लाइन – 2,170 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से गंगा के पार सीधा रेल संपर्क प्रदान करेगी।
-
कोसी-मेची अंतरराज्यीय नदी संपर्क परियोजना – 2,680 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले पहले चरण की आधारशिला रखी जाएगी, जिससे पूर्वोत्तर बिहार के कई जिलों को सिंचाई और कृषि लाभ मिलेगा।
इस दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री और एनडीए के अनेक नेता उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री पूर्णिया के सिकंदरपुर (शीशाबाड़ी) में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह तीसरा दौरा है, जब तीन सप्ताह के भीतर पीएम मोदी दूसरी बार बिहार आ रहे हैं। 22 अगस्त को वे गया पहुंचे थे।
राजनीतिक तापमान बढ़ा
पीएम मोदी के दौरे को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष आमने-सामने हैं। लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के बयान सियासी चर्चाओं को और तेज कर रहे हैं। वहीं, एनडीए ने इसे बिहार के विकास से जोड़ते हुए बड़ी योजनाओं की सौगात बताया है।