शोपियां, जम्मू-कश्मीर | 14 मई 2025 — भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम (सीजफायर) के बावजूद जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान लगातार जारी है। शोपियां जिले के केलर क्षेत्र में हाल ही में हुए एक मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
13 मई को हुए एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के तीन आतंकियों को मार गिराया गया। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान जारी रखा, जिसके तहत बुधवार को भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया गया।
बरामद हथियारों में शामिल हैं:
-
AK-47 राइफलें
-
हैंड ग्रेनेड
-
मैगजीन व कारतूस
-
वायरलेस संचार उपकरण
सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा चलाए गए इस ऑपरेशन को क्षेत्र में सक्रिय आतंकी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है।
सेना के एक अधिकारी ने बताया, “यह मुठभेड़ और हथियारों की बरामदगी इस बात का सबूत है कि आतंकियों की घुसपैठ और उनके मंसूबे अब भी सक्रिय हैं, लेकिन सुरक्षाबल पूरी तरह सतर्क और तैयार हैं।”
इस ऑपरेशन के बाद इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं, और स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को दें।