पटना में रविवार (1 सितंबर) को वोटर अधिकार यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला।
राहुल गांधी ने चेतावनी देते हुए कहा कि, “महादेवपुरा में वोट चोरी के रूप में एटम बम के बाद अब हाइड्रोजन बम की बारी है। जिसके बाद नरेंद्र मोदी देश के लोगों को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे।”
बिहार से उठी ‘वोट चोरी’ के खिलाफ आवाज
राहुल गांधी ने कहा कि बिहार ने हमेशा देश को क्रांति और बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा, “हम वोट चोरी नहीं होने देंगे। वोट चोरी का मतलब है लोकतंत्र, अधिकार और युवाओं के भविष्य की चोरी। भाजपा देश से न सिर्फ वोट बल्कि जमीन, आरक्षण और संसाधन छीनकर अडानी-अंबानी को सौंप रही है।”
‘एटम बम’ के बाद ‘हाइड्रोजन बम’ का दावा
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि हाल ही में उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में कथित अनियमितताओं का सबूत पेश किया है। राहुल ने कहा, “हमारे कार्यकर्ताओं ने वोटर लिस्ट से नाम और फोटो मिलाकर धांधली का सबूत निकाला। इसमें 17-17 घंटे का समय लगा। अब पूरा देश जान जाएगा कि वोट चोरी कैसे की गई।”
उन्होंने भाजपा पर लोकतंत्र और संविधान की हत्या करने का आरोप भी लगाया। राहुल ने कहा, “जिन शक्तियों ने महात्मा गांधी की हत्या की थी, वही आज लोकतंत्र और बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे।”
‘वोट चोर’ के नारे लगे
पटना में हुई इस सभा में राहुल गांधी ने युवाओं से अपील की कि वे लोकतंत्र बचाने की लड़ाई में आगे आएं। उन्होंने भीड़ से “वोट चोर” के नारे भी लगवाए।
बता दें कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा सासाराम से शुरू हुई थी और पटना में आकर समाप्त हुई। इस यात्रा में इंडिया अलायंस के सहयोगी दलों ने भी हिस्सा लिया और बड़ा मार्च निकाला।