दुर्ग (छत्तीसगढ़):
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक निजी स्कूल में नर्सरी की बच्ची को 'राधे-राधे' कहने पर कथित रूप से शारीरिक दंड दिया गया और उसके मुंह पर टेप चिपका दी गई। घटना के बाद परिजनों की शिकायत पर स्कूल की महिला प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह मामला जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र के बागडुमर इलाके में स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल का है। बच्ची के पिता प्रवीण यादव द्वारा दर्ज कराई गई पुलिस शिकायत के अनुसार, बुधवार सुबह उनकी साढ़े तीन वर्षीय बेटी ने स्कूल से लौटने के बाद बताया कि जब उसने ‘राधे-राधे’ कहा, तो स्कूल की प्राचार्य ईला ईवन कोल्विन ने उसे पीटा और उसके मुंह पर टेप चिपका दी।
पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्राचार्य को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। नंदनी थाना प्रभारी पारस सिंह ठाकुर ने बताया कि इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) और किशोर न्याय अधिनियम 2015 (बाल संरक्षण कानून) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस घटना की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच की जा रही है और स्कूल प्रशासन से भी पूछताछ की जाएगी। बच्ची की मेडिकल जांच कराई गई है और उसके बयान भी दर्ज किए गए हैं।
यह घटना एक बार फिर से स्कूलों में बच्चों के साथ हो रहे अनुचित व्यवहार और अनुशासन के नाम पर की जा रही ज्यादतियों पर सवाल खड़े करती है। शिक्षा विभाग और बाल अधिकार आयोग की नजर इस मामले पर है।