नई दिल्ली, 15 अगस्त 2025 — देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 103 मिनट का संबोधन देते हुए आने वाले दशक का रोडमैप पेश किया और कई ऐतिहासिक घोषणाएं कीं। उन्होंने रोजगार, राष्ट्रीय सुरक्षा, टेक्नोलॉजी, ऊर्जा आत्मनिर्भरता और किसानों के हितों से जुड़े बड़े फैसलों का ऐलान किया।
पहली नौकरी पर 15,000 रुपये की सहायता
मोदी ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की शुरुआत की, जिसके तहत प्राइवेट सेक्टर में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार से 15,000 रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी। यह योजना आज से लागू हो रही है और इसके तहत करीब 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है। रोजगार देने वाली कंपनियों को भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए 'सुदर्शन चक्र मिशन'
प्रधानमंत्री ने देश की सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए सुदर्शन चक्र मिशन की घोषणा की। 2035 तक सभी सामरिक और नागरिक स्थलों को अत्याधुनिक सुरक्षा कवच से लैस किया जाएगा। यह सिस्टम दुश्मनों को तुरंत और प्रभावी जवाब देने में सक्षम होगा।
दिवाली पर GST दरों में कटौती
मोदी ने दिवाली पर देशवासियों को GST दरों में कमी का तोहफा देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आठ साल में GST के फायदे दिखे हैं और अब नए सुधारों के तहत कर की दरें घटाई जाएंगी, जिससे आम लोगों और MSME सेक्टर को राहत मिलेगी।
साल के अंत तक पहली 'मेड इन इंडिया' सेमीकंडक्टर चिप
प्रधानमंत्री ने बताया कि इस साल के अंत तक भारत में बनी पहली सेमीकंडक्टर चिप बाजार में आ जाएगी। छह यूनिट पहले ही शुरू हो चुकी हैं और चार नई इकाइयों को मंजूरी मिल गई है।
ऊर्जा आत्मनिर्भरता के लिए 'समुद्र मंथन'
देश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए मोदी ने नेशनल डीपवॉटर एक्सप्लोरेशन मिशन और नेशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन की घोषणा की। इसके तहत समुद्र के भीतर तेल-गैस के भंडार और जरूरी मिनरल की खोज मिशन मोड में होगी।
आरएसएस की 100 साल की सेवा पर गर्व
मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ बताया और उसकी 100 साल की राष्ट्रसेवा पर गर्व व्यक्त किया।
किसानों, पशुपालकों और मछुआरों की सुरक्षा
प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों, पशुपालकों और मछुआरों के हितों से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने बताया कि भारत दूध उत्पादन में नंबर एक और मछली उत्पादन में दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा देश बन चुका है।
घुसपैठ रोकने के लिए 'हाई डेमोग्राफी मिशन'
घुसपैठ को रोकने और जनसंख्या के स्वरूप में बदलाव की साजिश से निपटने के लिए मोदी ने हाई डेमोग्राफी मिशन की घोषणा की। सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश
मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि "खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेंगे"। उन्होंने कहा कि भारत अब परमाणु ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं करेगा और किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।