गुरुग्राम में सोमवार को हुई भारी बारिश ने शहर की रफ्तार थाम दी। जगह-जगह जलभराव और एचएच-48 हाईवे पर कई किलोमीटर लंबे जाम के बाद अब मेट्रो स्टेशनों पर भी अफरातफरी का माहौल देखने को मिला।
सबसे ज्यादा भीड़ सिकंदरपुर रैपिड मेट्रो स्टेशन पर उमड़ी, जहां स्थिति इस कदर बिगड़ गई कि लोगों को दम घुटने जैसा महसूस होने लगा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई वीडियो में दिख रहा है कि प्लेटफॉर्म पर लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर लिखा—“इतनी भीड़ पहले कभी नहीं देखी। अगर मेट्रो के अंदर और लोग चढ़ जाते तो हालात बेकाबू हो जाते। सचमुच सबका दम घुट रहा था।”
एक्स (Twitter) पर भी वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा—“गुड़गांव बाढ़: सिकंदरपुर दिल्ली मेट्रो इंटरचेंज पर भारी भीड़, शुक्र है कि ऐसी स्थिति में भी कोई भगदड़ नहीं हुई।”
दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर स्थित सिकंदरपुर स्टेशन, गुरुग्राम और दिल्ली के बीच एक अहम इंटरचेंज है। यहां रोजाना हजारों लोग सफर करते हैं, लेकिन बारिश के बाद हालात बेहद खराब हो गए।
इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, खासकर गुरुग्राम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जानकारी दी कि सोमवार दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक यहां 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई।
प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए सभी कॉरपोरेट दफ्तरों को कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम कराने की सलाह दी है। वहीं, जिले के सभी स्कूलों को मंगलवार को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।