प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार को बड़ी सौगात देने पहुंचे। इस दौरान उनका संबोधन भावनाओं से भरा रहा। पीएम मोदी ने अपनी दिवंगत मां पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा प्रहार किया। इसी बीच मंच पर मौजूद बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी खुद को रोक नहीं पाए और भावुक होकर आंसू पोछते नजर आए।
दरअसल, इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के मंच से बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई थी। इसी मुद्दे पर पीएम मोदी ने बिहार को ‘जीविका बैंक’ की सौगात देने के बाद संबोधन के दौरान अपनी पीड़ा जाहिर की। उन्होंने कहा, “मेरी मां को गाली दी गई। ये सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है, बल्कि देश की हर मां, बहन और बेटी का अपमान है।”
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार जैसी संस्कृति और संस्कारों से संपन्न भूमि पर इस तरह की गालियां दी जाना अकल्पनीय है। उन्होंने साफ कहा कि यह अपमान केवल व्यक्तिगत नहीं बल्कि पूरे देश की नारी शक्ति का अपमान है।
प्रधानमंत्री के भावुक संबोधन को सुनते हुए बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल आंसू रोक नहीं सके। वे लगातार आंखें पोछते हुए दिखाई दिए। कार्यक्रम में मौजूद अन्य कार्यकर्ता और महिलाएं भी इस दौरान भावुक हो गईं।
इस पूरे विवाद के बाद बिहार बीजेपी ने कड़ा रुख अपनाया है। पार्टी ने घोषणा की है कि 4 सितंबर को ‘बिहार बंद’ रहेगा। सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बुलाए गए इस बंद के दौरान एनडीए के सहयोगी दल भी सड़कों पर उतरेंगे। बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस और राजद द्वारा पीएम मोदी की मां पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी ने पूरे राज्य को शर्मसार किया है।