भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मध्यप्रदेश कैबिनेट बैठक में प्रदेश के विकास से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में रोजगार सृजन, सड़क निर्माण और बुनियादी ढांचे से संबंधित परियोजनाओं को मंजूरी दी गई।
धार में पीएम मित्र पार्क से 3 लाख को रोजगार
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि धार जिले में पीएम मित्र पार्क आधुनिक टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से युक्त हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस परियोजना से लगभग 3 लाख लोगों को सीधा रोजगार और करीब 1 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से नौकरी मिलेगी। 3 सितंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिल्ली में रोड शो करेंगे, जिसमें देश-विदेश के उद्योगपति शामिल होंगे और भू-आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।
इंदौर-उज्जैन ग्रीनफील्ड रोड को मंजूरी
बैठक में इंदौर–उज्जैन ग्रीनफील्ड रोड प्रोजेक्ट को भी हरी झंडी दी गई। लगभग 2935.15 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह हाईब्रिड एनयूटी मॉडल रोड 4 लेन का होगा, जिसमें सर्विस लेन, अंडरपास, फ्लाईओवर और छोटे पुल शामिल होंगे। इसे 17 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
नर्मदापुरम-टिमरनी मार्ग और उज्जैन ROB का निर्माण
हाईब्रिड एनयूटी मॉडल पर ही 72 किलोमीटर लंबे नर्मदापुरम-टिमरनी मार्ग को दो लेन के रूप में विकसित किया जाएगा, जिस पर 972 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
इसके अलावा उज्जैन के हरी फाटक इलाके में 371 करोड़ रुपए की लागत से नया रेलवे ओवरब्रिज (ROB) बनाया जाएगा। यह 980 मीटर लंबा और 4 लेन का होगा। वर्तमान में यहां टू लेन ब्रिज है, जिसे सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए अपग्रेड किया जा रहा है।
अन्य फैसले
कैबिनेट बैठक में शहडोल के फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए जर्मनी और ब्राजील भेजने का निर्णय लिया गया। साथ ही, हर घर जल पहुंचाने के लक्ष्य के तहत 20,765 करोड़ रुपए की नल-जल योजनाओं को मंजूरी दी गई।
ग्वालियर में हाल ही में हुए पर्यटन कॉन्क्लेव में 3,500 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इस अवसर पर 7 निवेशकों को LOA भी जारी किए गए।