पूर्णिया, बिहार | 16 सितंबर 2025 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार दौरे के दौरान घुसपैठियों को लेकर विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा का नाम लिए बिना कहा कि “घुसपैठियों को बचाने के लिए यात्राएं निकाली जा रही हैं, नारे लगाए जा रहे हैं, लेकिन घुसपैठियों को बाहर जाना ही होगा।”
पीएम मोदी ने अपने करीब 18 मिनट के भाषण में तीन मिनट घुसपैठियों की समस्या और उसके कारण बदलती जनसांख्यिकी (डेमोग्राफी) पर केंद्रित किए। उन्होंने कहा कि सीमांचल और पूर्वी भारत में घुसपैठियों की वजह से जनसंख्या संतुलन बिगड़ रहा है, जिससे स्थानीय लोगों की सुरक्षा और संसाधनों पर खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह मोदी की गारंटी है कि घुसपैठियों को देश से बाहर किया जाएगा।
डेमोग्राफिक संकट पर चिंता
पीएम मोदी ने कहा:
“कांग्रेस और आरजेडी से बिहार के सम्मान को ही नहीं, पहचान को भी खतरा है। सीमांचल और पूर्वी भारत में घुसपैठियों के कारण डेमोग्राफी का संकट खड़ा हो चुका है। बिहार, बंगाल, असम और कई राज्यों के लोग अपनी बहन-बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।”
उन्होंने लाल किले से की गई “डेमोग्राफी मिशन” की घोषणा का जिक्र करते हुए विपक्ष पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा कि “जो घुसपैठियों की वकालत कर रहे हैं, वे देश की सुरक्षा और संसाधनों को दांव पर लगा रहे हैं।”
घुसपैठियों के खिलाफ मोदी की गारंटी
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा:
“बेशर्मी के साथ, विदेश से आए घुसपैठियों को बचाने के लिए ये लोग नारे लगा रहे हैं, यात्राएं निकाल रहे हैं। लेकिन मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं – जो भी घुसपैठिया है, उसे बाहर जाना ही होगा। घुसपैठ पर ताला लगाना एनडीए की पक्की जिम्मेदारी है।”
उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे घुसपैठियों के समर्थन में खड़े हैं और चुनौती दी कि “जितना जोर लगा लो, हम घुसपैठियों को हटाने के संकल्प पर काम करते रहेंगे।”
बिहार और देश की जनता को भरोसा
पीएम मोदी ने कहा:
“भारत में भारत का कानून चलेगा, घुसपैठियों की मनमानी नहीं चलेगी। यह मोदी की गारंटी है। घुसपैठियों पर कार्रवाई होगी और देश इसका अच्छा परिणाम भी देखकर रहेगा। बिहार और देश की जनता विपक्ष के इस रवैये का करारा जवाब देने वाली है।”
पूर्णिया एयरपोर्ट से विकास का संदेश
इस दौरान प्रधानमंत्री ने पूर्णिया एयरपोर्ट को क्षेत्र के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल हवाई संपर्क बढ़ाएगी, बल्कि रोजगार, व्यापार और पर्यटन को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी।