मुंबई, 16 सितंबर 2025 – भारतीय शेयर बाजार में आज हल्की गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 0.15% गिरकर 81,785.74 पर हुआ जबकि निफ्टी 50 में 0.18% की गिरावट रही और यह 25,069.20 पर ठहरा। निवेशकों में सतर्कता देखने को मिली, हालांकि बैंकिंग और ऑटो सेक्टर ने सकारात्मक प्रदर्शन किया।
तेजी दिखाने वाले शेयर
आज के कारोबार में कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी और लार्सन एंड टुब्रो ने अच्छा प्रदर्शन किया। कोटक महिंद्रा बैंक में 1.77% की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह ₹2005.70 पर।
गिरावट झेलने वाले शेयर
वहीं दूसरी ओर टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टाइटन कंपनी, नेस्ले इंडिया, हिंदाल्को इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट देखी गई। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 0.68% गिरकर ₹1095.10 पर ।
विशेषज्ञों की राय
बाजार विशेषज्ञों ने आज के लिए कुछ चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है। वैशाली पारिख ने तीन इंट्राडे स्टॉक्स खरीदने की सलाह दी है जबकि सुमीत बगाड़िया ने ब्रेकआउट स्टॉक्स में निवेश करने की सिफारिश की है।