राजस्थान के जैसलमेर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां 30 वर्षीय जीवन खान को मिलिट्री इंटेलिजेंस ने संदिग्ध गतिविधियों के चलते गिरफ्तार किया है। आरोपी मिलिट्री एरिया में घुसने की कोशिश कर रहा था। तलाशी के दौरान उसके मोबाइल से ऐसे सबूत मिले, जिन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया।
संदिग्ध हालचाल से खुला राज
जीवन खान, जैसलमेर के संकड़ा इलाके का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि वह पहले मिलिट्री क्षेत्र के एक रेस्तरां में काम करता था। नौकरी छोड़ने के बाद मंगलवार को वह फिर से मिलिट्री इलाके में दाखिल होने की कोशिश करता पकड़ा गया। उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने मोबाइल चेक किया।
पूछताछ में पाकिस्तानी कनेक्शन
जांच के दौरान खान ने कथित तौर पर स्वीकार किया कि उसके पाकिस्तान में रिश्तेदार हैं। अब उसे जॉइंट इंटेरोगेशन सेंटर (JIC) में ले जाकर पूछताछ की जाएगी। वहां विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां उससे जासूसी के नेटवर्क और संपर्कों को लेकर जानकारी जुटाएंगी।
जैसलमेर में चौथा जासूसी केस
गौरतलब है कि जैसलमेर में जासूसी का यह चौथा मामला है। हाल ही में 13 अगस्त को DRDO के गेस्ट हाउस में काम करने वाले एक कॉन्ट्रैक्ट मैनेजर, महेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार किया गया था। वह सोशल मीडिया के जरिए DRDO वैज्ञानिकों और सेना अधिकारियों की जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI तक पहुंचा रहा था।
इस ताज़ा मामले ने एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है और सीमावर्ती क्षेत्र में अलर्ट बढ़ा दिया गया है।