मुंबई, 18 सितंबर: अमेरिकी फेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती के बाद भारतीय शेयर बाज़ार में आज मजबूती देखने को मिली। ग्लोबल सकारात्मक संकेतों के चलते निवेशकों की धारणा बेहतर हुई और आईटी व बैंकिंग शेयरों में तेज़ी दर्ज की गई।
सुबह के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 415 अंकों से अधिक चढ़कर 83,000 के स्तर के पार पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 50 लगभग 25,441 के आसपास 0.4% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था।
सेक्टोरल परफॉर्मेंस
-
आईटी सेक्टर के दिग्गज शेयर—इन्फोसिस, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा—ने 1 से 1.3% तक की मज़बूत बढ़त दर्ज की।
-
बैंकिंग, फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली।
-
वहीं मेटल सेक्टर में मुनाफावसूली के चलते दबाव रहा।
वैश्विक संकेत
अमेरिकी फेडरल रिज़र्व ने ब्याज दरों में कटौती करते हुए इस साल दो और रेट कट के संकेत दिए हैं। इससे डॉलर कमजोर होने और उधारी लागत कम होने की संभावना है, जिससे भारत जैसे उभरते बाज़ार विदेशी निवेशकों के लिए और आकर्षक हो गए हैं।
प्रमुख शेयर
-
कोचीन शिपयार्ड को ओएनजीसी से बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बाद इसके शेयरों में मज़बूत बढ़त दर्ज हुई।
-
कोहैंस लाइफसाइंसेज़ के शेयर प्रमोटर स्टेक सेल की खबर के बाद दबाव में रहे।
बाज़ार की दिशा
विशेषज्ञों का मानना है कि अल्पावधि में घरेलू और वैश्विक संकेतों के चलते बाज़ार में तेजी बनी रह सकती है। हालांकि, मेटल और ऊर्जा जैसे सेक्टरों में वैश्विक मांग के उतार-चढ़ाव के कारण अस्थिरता बनी रह सकती है।