पूर्णिया / किशनगंज | 5 नवंबर 2025
बिहार विधानसभा चुनाव में सियासी बयानबाजी चरम पर पहुंच गई है। अब एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महागठबंधन (MGB) और खासतौर पर तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोला है।
पूर्णिया के गढ़बनैली हाई स्कूल मैदान और किशनगंज के बरचौंदी हाट में मंगलवार को हुई जनसभाओं में ओवैसी ने कहा —
“तेजस्वी अभी सियासत नहीं जानता। उसके दूध के दांत भी नहीं निकले हैं। ये उमर का भी कच्चा है और जुबान का भी।”
तेजस्वी पर तीखा हमला, गठबंधन पर निशाना
ओवैसी ने कहा कि महागठबंधन (MGB) बिहार की जनता के साथ इंसाफ नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि बीते 20 सालों से बिहार की राजनीति सिर्फ सत्ता की साझेदारी में उलझी रही है, जबकि सीमांचल और पिछड़े इलाकों की स्थिति जस की तस बनी हुई है।
उन्होंने तेजस्वी यादव के बयान का जवाब देते हुए कहा —
“आज लालू का बेटा बोलता है कि ओवैसी चरमपंथी है। अगर सीमावर्ती क्षेत्र के विकास, मुसलमानों के अधिकारों और उनकी सुरक्षा के लिए लड़ना चरमपंथी होना है, तो मैं चरमपंथी हूं — और इस पर मुझे गर्व है।”
“बिहार को सत्ता की सौदेबाजी से आज़ाद कराना है”
ओवैसी ने अपने भाषण में कहा कि बिहार की राजनीति पिछले दो दशकों से सिर्फ सत्ता की सौदेबाजी और गठबंधन की गणित में फंसी रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस बार विकास और इंसाफ के मुद्दे पर वोट करें, न कि जाति या धर्म की राजनीति पर।
बीजेपी और नीतीश कुमार पर भी बरसे ओवैसी
AIMIM प्रमुख ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा —
“बीजेपी और नीतीश कुमार मिलकर हिंदू राष्ट्र की बात कर रहे हैं, लेकिन बिहार के युवाओं का पलायन नहीं रुका। बच्चों को स्कूल से महरूम रखा गया। अब वक्त है इन सबको जवाब देने का।”
ओवैसी ने जनता से कहा कि 11 नवंबर को वोटिंग के दौरान वे बताएं कि “कौन चरमपंथी है” और “कौन जनता का असली हमदर्द।”
सीमांचल पर फोकस
अपने भाषणों में ओवैसी ने विशेष रूप से सीमांचल क्षेत्र के विकास की बात की। उन्होंने कहा कि यहां की जनता अब बदलाव चाहती है — शिक्षा, रोजगार और सुरक्षा की गारंटी चाहती है।
उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार और केंद्र की बीजेपी सरकार, दोनों ही सीमांचल को विकास से वंचित रखे हुए हैं।
मुख्य बिंदु:
-
ओवैसी बोले — “तेजस्वी के दूध के दांत भी नहीं निकले।”
-
AIMIM प्रमुख ने खुद को “चरमपंथी” कहे जाने पर पलटवार किया।
-
नीतीश कुमार और बीजेपी पर लगाया बिहार को पिछड़ा रखने का आरोप।
-
सीमांचल क्षेत्र के विकास और मुसलमानों के अधिकारों की बात दोहराई।