Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Magazines cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

बिजनेस

AI Bubble: ₹44.4 लाख करोड़ का सफाया! ग्लोबल मार्केट में हाहाकार, एक्सपर्ट बोले – अभी गिरावट खत्म नहीं

Blog Image
904

नई दिल्ली | 5 नवंबर 2025:
दुनिया भर के शेयर बाजारों में AI बबल (Artificial Intelligence Bubble) के डर से मचा हाहाकार थमने का नाम नहीं ले रहा है।
अमेरिका से लेकर एशियाई बाजारों तक जबरदस्त बिकवाली के चलते निवेशकों के करीब $50,000 करोड़ (₹44.4 लाख करोड़) डूब गए हैं।
हालांकि भारत में गुरुनानक जयंती के कारण बुधवार को शेयर बाजार बंद रहे, लेकिन वैश्विक बाजारों में निवेशकों की नींद उड़ चुकी है।


ग्लोबल मार्केट में कोहराम — हाई वैल्यूएशन से डर बढ़ा

अमेरिका से लेकर एशिया तक निवेशक हाई वैल्यूएशन वाली AI और चिप कंपनियों में मुनाफावसूली (profit booking) करने में जुट गए हैं।
इससे दुनिया की कई दिग्गज टेक कंपनियों का मार्केट कैप एक ही दिन में $50,000 करोड़ से ज्यादा घट गया।

फिलाडेल्फिया सेमीकंडक्टर इंडेक्स (PHLX Semiconductor Sector), जो अमेरिका की 30 सबसे बड़ी चिप कंपनियों को ट्रैक करता है, में भारी गिरावट आई।
दुनिया की सबसे बड़ी चिप निर्माता कंपनी TSMC (Taiwan Semiconductor Manufacturing Company) के शेयर 3% से ज्यादा टूटे।


एशियाई बाजारों में सबसे बड़ी गिरावट दक्षिण कोरिया में

एशियाई बाजारों में सबसे बड़ी गिरावट दक्षिण कोरिया में देखने को मिली।
KOSPI इंडेक्स बुधवार को 3% से अधिक टूट गया।
दिग्गज टेक कंपनियों Samsung Electronics और SK Hynix के शेयरों में 6%-6% तक की गिरावट दर्ज हुई।
गौर करने वाली बात यह है कि साल 2025 में अब तक Samsung के शेयर 80% और SK Hynix के शेयर 200% तक चढ़ चुके थे।

जापान के Nikkei 225 इंडेक्स में भी 3% की गिरावट दर्ज की गई, जबकि चिप टेस्टिंग कंपनी Advantest Corp के शेयर 10% से ज्यादा टूट गए।


अमेरिकी बाजार में Palantir और AMD ने बढ़ाई बेचैनी

अमेरिका में मंगलवार को AI कंपनियों की भारी बिकवाली के चलते मार्केट में कोहराम मच गया।
AI डेटा कंपनी Palantir के शेयर बेहतर नतीजे आने के बावजूद 8% गिर गए, जबकि AMD (Advanced Micro Devices) ने कमजोर आउटलुक पेश किया।
इससे निवेशकों में डर और बढ़ गया।
AI दिग्गज Nvidia पर भी दबाव देखने को मिला।

Palantir के शेयर इस साल अब तक 175% बढ़ चुके थे, और एक साल के फॉरवर्ड अर्निंग्स के मुकाबले यह 80 गुना कीमत पर ट्रेड कर रहे थे — जो S&P 500 इंडेक्स का सबसे महंगा शेयर बन गया है।


एक्सपर्ट क्या कह रहे हैं?

Pepperstone Group के हेड ऑफ रिसर्च क्रिस वेस्टन के मुताबिक,

“वैश्विक बाजारों में यह गिरावट अभी कुछ और दिन जारी रह सकती है।
फिलहाल खरीदारी का कोई ठोस कारण नहीं दिख रहा है।”

वहीं Aberdeen Investments के फंड मैनेजर शिन-याओ एनजी ने कहा,

“यह जरूरी और हेल्दी करेक्शन है। हालांकि AI स्टॉक्स में बनी ओवरवैल्यूएशन की स्थिति अगर जारी रही,
तो यह बबल जल्द फूट सकता है।”


निवेशकों के लिए सलाह

एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को चेताया है कि फिलहाल मार्केट में अस्थिरता बनी रह सकती है।
ऐसे में किसी भी निवेश निर्णय से पहले सर्टिफाइड फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह अवश्य लें।

(डिस्क्लेमर: इस रिपोर्ट में दिए गए विचार संबंधित एक्सपर्ट्स या ब्रोकरेज फर्म के निजी विचार हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। )

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post