भुवनेश्वर। ओडिशा में कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के अध्यक्ष उदित प्रधान को बलात्कार के गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह घटना 18 मार्च 2025 की है, जो 21 जुलाई को तब सामने आई जब 19 वर्षीय युवती ने भुवनेश्वर के मंचेश्वर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। FIR दर्ज होने के बाद रविवार को ही पुलिस ने आरोपी नेता को गिरफ्तार कर लिया और कांग्रेस ने कुछ ही घंटों में उन्हें NSUI अध्यक्ष पद से निलंबित कर दिया।
शिकायत में लगाया यौन शोषण और धमकी का आरोप
पीड़िता के अनुसार, मार्च में उसकी मुलाकात मास्टर कैंटीन चौक पर दो युवकों से हुई, जिनमें से एक ने खुद को उदित प्रधान, NSUI ओडिशा अध्यक्ष बताया। बाद में प्रधान ने उसे होटल में रात के खाने के लिए बुलाया, जहां उसे कोल्ड ड्रिंक ऑफर की गई। पीड़िता का दावा है कि कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद उसे चक्कर आने लगे और फिर उसे कुछ याद नहीं रहा।
होश में आने पर उसने खुद को होटल के कमरे में पाया और उदित प्रधान को पास में देखा। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके साथ नशीला पदार्थ मिलाकर यौन शोषण किया गया। साथ ही प्रधान ने कथित रूप से घटना का जिक्र किसी से न करने की धमकी भी दी।
IPC की कई धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उदित प्रधान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 64(1), धारा 123, धारा 296, धारा 74 और धारा 351(2) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। मेडिकल परीक्षण, होटल के CCTV फुटेज, एंट्री रिकॉर्ड और अन्य तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ीं
यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब कांग्रेस ओडिशा में महिलाओं के खिलाफ अपराधों को लेकर बीजेपी सरकार पर हमलावर रही है। अब खुद कांग्रेस का एक शीर्ष छात्र नेता ही गंभीर आरोपों में फंस गया है, जिससे पार्टी की छवि को झटका लग सकता है।
पार्टी की ओर से फिलहाल आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, NSUI की केंद्रीय इकाई ने उदित प्रधान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर आंतरिक जांच के आदेश दे दिए हैं।