बिहार में सत्ता परिवर्तन का बड़ा दिन आ गया है। एनडीए गठबंधन आज पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने जा रहा है। तेज राजनीतिक हलचलों और जबरदस्त जनादेश के बाद 74 वर्षीय नीतीश कुमार दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने 243 में से 202 सीटें जीतकर महागठबंधन को कड़ा झटका दिया था। अब पूरी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि नई सरकार का स्वरूप कैसा होगा और कैबिनेट में किन नए चेहरों को जगह मिलेगी।
शपथ ग्रहण समारोह में दिग्गज नेताओं का जमावड़ा
गांधी मैदान में होने वाले इस भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं और पूरे समारोह स्थल को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
नीतीश कुमार का इस्तीफा और नई टीम की तैयारी
सत्ता में वापसी से ठीक पहले बुधवार को नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर नई कैबिनेट के गठन का रास्ता साफ कर दिया। सूत्रों के अनुसार इस बार एनडीए कैबिनेट में युवा ऊर्जा और अनुभवी नेतृत्व का संतुलित मिश्रण देखने को मिल सकता है। जेडीयू और भाजपा की विधानमंडल दल की बैठकों के बाद मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के नाम पर अंतिम मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है।
नई सरकार को लेकर उत्सुकता चरम पर
बुधवार को शपथ ग्रहण की तैयारियों की समीक्षा करने के बाद अब पूरा बिहार आज सुबह 11 बजे होने वाले इस अहम समारोह का इंतजार कर रहा है। 18वीं विधानसभा के गठन से पहले नई सरकार की ताजपोशी को लेकर पूरे राज्य में राजनीतिक तापमान तेज है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि एनडीए अपनी नई टीम के जरिए किस तरह की प्रशासनिक प्राथमिकताएं तय करता है।