Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Magazines cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

राज्य / राजस्थान

राजस्थान की मणिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2025, थाईलैंड में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

Blog Image
903

जयपुर में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया-2025 के ग्रैंड फिनाले में राजस्थान के श्रीगंगानगर की मणिका विश्वकर्मा ने यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर लिया। मणिका ने देशभर से आई 47 मॉडल्स को पीछे छोड़ते हुए ताज जीता। अब वह आगामी 21 नवंबर 2025 को थाईलैंड के नोंथाबुरी स्थित इम्पैक्ट चैलेंजर हॉल में होने वाली मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

मणिका बोलीं – "मेरे लिए बहुत खास पल"

खिताब जीतने के बाद मणिका ने कहा – “मैं अपने देश को वर्ल्ड लेवल पर रिप्रजेंट करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। भारतीय संस्कृति को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का यह मौका मेरे लिए बहुत खास है। मेरी कोशिश रहेगी कि समाज सेवा में भी योगदान कर सकूँ।"

मणिका वर्तमान में पॉलिटिकल साइंस और इकॉनोमिक्स की छात्रा हैं। साथ ही वह एक नेशनल अवॉर्डी आर्टिस्ट भी हैं। उन्हें पेंटिंग, सिंगिंग और डांसिंग का विशेष शौक है।

जयपुर में हुआ था ग्रैंड फिनाले

मिस यूनिवर्स इंडिया-2025 का ग्रैंड फिनाले सोमवार को जयपुर के सीतापुरा स्थित जी स्टूडियो में आयोजित हुआ। मुकाबले में 48 फाइनलिस्ट्स ने हिस्सा लिया।

  • 1st रनर-अप – तान्या शर्मा

  • 2nd रनर-अप – महक ढींगरा

  • 3rd रनर-अप – अमिशी कैशिक

  • 4th रनर-अप – सारंगथम निरुपमा

कार्यक्रम की शुरुआत दमदार डांस परफॉर्मेंस से हुई। इसके बाद इंट्रोडक्शन, स्विमसूट और इवनिंग गाउन राउंड में प्रतिभागियों ने अपनी सुंदरता, आत्मविश्वास और बुद्धिमत्ता का प्रदर्शन किया। अंत में क्वेश्चन-आंसर राउंड में मणिका ने अपनी समझदारी और व्यक्तित्व से निर्णायकों को प्रभावित कर खिताब जीता।

जूरी में शामिल रहे बॉलीवुड सेलेब्रिटीज

इस प्रतियोगिता के जूरी बोर्ड में मिस यूनिवर्स इंडिया के ओनर निखिल आनंद, बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, फेमस स्टाइलिस्ट एशले रोबेलो और डायरेक्टर-राइटर फरहाद सामजी शामिल रहे।

सुंदरता ही नहीं, बुद्धिमत्ता का भी प्रतीक

मिस यूनिवर्स इंडिया के ओनर निखिल आनंद ने कहा – “यह केवल सौंदर्य प्रतियोगिता नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, बुद्धिमत्ता और समाज के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक है। हमें विश्वास है कि मणिका विश्वकर्मा अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन करेंगी।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post