लखनऊ। लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करने वाली घटना सामने आई है। एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2492 (लखनऊ से मुंबई) में यात्रा कर रहे एक यात्री ने फ्लाइट के टॉयलेट में सिगरेट सुलगा ली। जैसे ही धुआं फैलना शुरू हुआ, विमान का फायर अलार्म बज उठा और अफरा-तफरी मच गई।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना 16 अगस्त की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, यात्री कुलदीप सिंह अपनी पत्नी और बेटे के साथ यात्रा कर रहा था। बोर्डिंग पूरी होने के तुरंत बाद वह सीट छोड़कर टॉयलेट की ओर गया और वहीं पर सिगरेट जला ली।
धुआं फैलते ही फायर अलार्म बज उठा। यात्रियों में डर का माहौल बन गया और कई लोगों को लगा कि विमान में आग लग गई है।
क्रू ने दिखाई तत्परता
केबिन क्रू ने तुरंत टॉयलेट का दरवाजा खटखटाकर यात्री को बाहर बुलाया। इसके बाद मामले की सूचना पायलट को दी गई। कैप्टन के आदेश पर आरोपी यात्री को फ्लाइट से उतार दिया गया। उसके परिवार ने भी उसके साथ विमान से उतरने का फैसला किया।
सुरक्षा पर उठे सवाल
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, यात्री ने किसी तरह माचिस की तिल्लियां और सिगरेट सुरक्षा जांच के बावजूद विमान के अंदर ले जाने में सफलता हासिल कर ली।
इस घटना ने लखनऊ एयरपोर्ट की हाई सिक्योरिटी चेकिंग पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा अलर्ट के चलते तीन स्तर की जांच और सेकंड लैडर प्वाइंट चेक भी किया जा रहा था। इसके बावजूद यात्री ज्वलनशील सामग्री लेकर विमान तक पहुंच गया।