केदारनाथ: केदारनाथ धाम में शनिवार को एक हेली एम्बुलेंस लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हेली एम्बुलेंस ऋषिकेश स्थित एम्स (AIIMS) की थी, जो एक मरीज को लेने के लिए केदारनाथ आ रही थी। हादसे में पायलट पूरी तरह सुरक्षित है और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) संदीप कुमार ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि हेलिकॉप्टर की "हार्ड लैंडिंग" के चलते यह दुर्घटना हुई। हेलिकॉप्टर केदारनाथ हेलिपैड से करीब 20 मीटर पहले क्रैश हुआ। टेल बॉन को नुकसान पहुंचा है, लेकिन कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
हादसे के समय हेलिकॉप्टर में सिर्फ पायलट मौजूद था। यह हेली एम्बुलेंस सेवा 'संजीवनी' का हिस्सा है, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अक्टूबर 2024 को किया था।
प्रशासन द्वारा घटना की जांच की जा रही है।