हरिद्वार | 23 जुलाई 2025
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान और अर्जुन पुरस्कार विजेता दीपक हुड्डा रविवार को एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गए। हर की पैड़ी के पास गंगा नदी में डुबकी लगाते समय तेज बहाव में बह गए दीपक को मौके पर मौजूद 40वीं वाहिनी पीएसी (SDRF) की टीम ने तत्परता दिखाते हुए सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
घटना हाथी पुल के निकट उस समय हुई जब दीपक हुड्डा श्रद्धा के साथ पवित्र गंगा में स्नान कर रहे थे। इसी दौरान नदी की तेज धाराओं ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया और वह बहते हुए दूर निकलने लगे। गनीमत रही कि SDRF की रेस्क्यू टीम सक्रिय थी, जिन्होंने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उन्हें सुरक्षित बचा लिया।
इस हादसे के बाद घाट पर अफरातफरी का माहौल बन गया। श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई और सुरक्षा बलों को हालात संभालने में मशक्कत करनी पड़ी। 40वीं वाहिनी पीएसी की कमांडेंट तृप्ति भट्ट ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि समय रहते कार्रवाई न होती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
कौन हैं दीपक हुड्डा?
दीपक हुड्डा भारतीय कबड्डी जगत का जाना-माना नाम हैं। वह भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं और प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सभी सीजन में हिस्सा ले चुके हैं। वह 2016 के दक्षिण एशियाई खेलों में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाली टीम का हिस्सा भी रहे हैं।
हरियाणा के रोहतक जिले के चमारिया गांव से ताल्लुक रखने वाले दीपक ने देश को कई बार गर्व का अनुभव कराया है। उनकी पत्नी स्वीटी बूरा भी अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर हैं और उन्हें भी अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
SDRF की तत्परता ने टाला बड़ा हादसा
यह घटना जहां गंगा में स्नान करने वालों के लिए सतर्कता का संदेश देती है, वहीं SDRF की मुस्तैदी की एक मिसाल भी बन गई है। दीपक हुड्डा जैसे राष्ट्रीय खिलाड़ी की जान बचाना राहत टीम के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रही।