जयपुर: राजधानी के ईएसआईसी हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। अस्पताल प्रशासन को धमकी भरा ईमेल बुधवार को ‘अजमल कसाब’ के नाम से मिला, जिसमें तमिलनाडु के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
मेल मिलते ही पुलिस, बम स्क्वॉड, फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस समेत सुरक्षा एजेंसियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और पूरे अस्पताल परिसर को घेरकर सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया। हालांकि, अब तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
मेल में क्या लिखा था?
धमकी भरे ईमेल में लिखा गया है कि:
-
तमिलनाडु के आईपीएस अधिकारी डेविडसन देवश्री बाथम ने अपनी पत्नी की ट्रैवल एजेंसी के जरिए पूर्व LTTE सदस्यों को फर्जी पासपोर्ट जारी किए।
-
इन लोगों को पाकिस्तान द्वारा भर्ती किया गया है और उनके पास रासायनिक विस्फोटक (नर्व गैस IED) और मोबाइल फ्यूज मौजूद हैं।
-
मेल में दावा किया गया कि एक 'बायो बबल कार' में ये संदिग्ध लोग अस्पताल की ओर बढ़ रहे हैं और यदि उन्हें शक हुआ कि उनकी योजना नाकाम हो सकती है तो वे तुरंत विस्फोट कर देंगे।
-
मेल में ATS को सतर्क करने और आरोपी अधिकारी से संपर्क करने की बात भी कही गई है।
साइबर सेल को सौंपी गई जांच
पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए जांच साइबर सेल को सौंप दी है। प्रथम दृष्टया यह किसी शरारती तत्व की करतूत मानी जा रही है, लेकिन जब तक सभी पहलुओं की जांच पूरी नहीं हो जाती, प्रशासन कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता।
अस्पताल में सुरक्षा कारणों से आम आवाजाही सीमित कर दी गई है और स्टाफ को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
धमकियों का सिलसिला जारी
जयपुर में पिछले कुछ हफ्तों में धमकी भरे ईमेल की घटनाएं लगातार सामने आई हैं:
-
8, 12 और 13 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गई थी।
-
9 मई को जयपुर मेट्रो स्टेशन को उड़ाने का मेल मिला था।
-
इन मामलों में अहमदाबाद से एक महिला को गिरफ्तार भी किया जा चुका है, जो जयपुर को कई बार धमकी भरे ईमेल भेज चुकी है।