जयपुर | 21 जुलाई 2025
राजधानी जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 14 वर्षीय नाबालिग छात्र ने कथित रूप से दोस्तों की ब्लैकमेलिंग और पैसों की डिमांड से परेशान होकर घर के सामने ही जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले उसने अपने पिता से कहा, “पापा, मैं जा रहा हूं।”
दोस्तों की ब्लैकमेलिंग से था मानसिक तनाव में
मृतक छात्र की पहचान ऐश्वर्या सिंह (14 वर्ष) के रूप में हुई है, जो गणगौरी बाजार स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा 9वीं का छात्र था। परिवार के मुताबिक, कुछ लड़कों से उसका पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। इन लड़कों ने उसके खिलाफ नाहरगढ़ थाने में FIR दर्ज करवाई थी और राजीनामे के बदले में 2 लाख रुपये की मांग कर रहे थे।
CCTV में कैद हुई खुदकुशी की कोशिश
पिता मानवीर सिंह ने बताया कि 3 जुलाई को दोपहर 12 बजे के करीब ऐश्वर्या स्कूल से लौटने के बाद सीधे रसोई में गया और कई बार जहर की शीशी खोलने की कोशिश की। ये पूरी घटना घर में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। आखिरकार, दोपहर 1:15 बजे के करीब वह बरामदे में आया और पिता से कहा, “पापा, मैं जा रहा हूं।” इतना कहकर उसने जहर पी लिया।
अस्पताल में 3 दिन चला इलाज, फिर हुई मौत
परिजनों ने तुरंत ऐश्वर्या को जेके लोन अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। लगातार तीन दिन तक चले इलाज के बाद 6 जुलाई की सुबह 4 बजे उसकी मौत हो गई।
सोशल मीडिया चैट से हुआ खुलासा
पिता ने बताया कि ऐश्वर्या पिछले एक महीने से उदास और डरा हुआ रहता था, लेकिन उसने कभी कुछ स्पष्ट नहीं बताया। मौत के बाद परिजनों ने उसका मोबाइल फोन खंगाला, जिसमें इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और फेसबुक पर दोस्तों द्वारा की गई ब्लैकमेलिंग और पैसों की डिमांड के कई सबूत मिले।
नशे में धकेलने और धमकाने का आरोप
जांच में सामने आया कि जिन लड़कों से ऐश्वर्या का विवाद हुआ था, वे नशीले पदार्थों का सेवन करते थे और ऐश्वर्या को भी इसके लिए उकसाते थे। साथ ही, उससे लगातार पैसे की मांग कर रहे थे। 26 जून को उनके बीच पैसे को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद 27 जून को एक दोस्त ने थाने में अपने पुलिसकर्मी रिश्तेदार के माध्यम से FIR दर्ज करवा दी।
आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज
ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी राजेश गौतम ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए सोशल मीडिया चैट, कॉल डिटेल्स और सभी संदिग्ध लड़कों की भूमिका की जांच कर रही है।
पीड़ित परिवार की पृष्ठभूमि
ऐश्वर्या सिंह तीन भाइयों में मंझला बेटा था। उसका बड़ा भाई 21 वर्ष का है और छोटा भाई केवल 5 साल का। पिता मानवीर सिंह का एग्रीकल्चर और होम स्टे का व्यवसाय है।