नई दिल्ली | 21 जुलाई 2025
संसद का बहुप्रतीक्षित मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है, लेकिन पहले ही दिन लोकसभा में विपक्ष के जोरदार हंगामे के चलते कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक स्थगित करना पड़ा। विपक्ष ने हाल ही में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा की मांग की। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने जमकर नारेबाज़ी की।
विपक्ष का हंगामा, स्पीकर ने कही चर्चा की बात
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि प्रश्नकाल के बाद ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा कराई जाएगी, और सरकार हर सवाल का जवाब देगी। उन्होंने विपक्ष से अपील की कि लोकतंत्र की मर्यादा बनाए रखें।
“पहले ही दिन इस तरह का आचरण उचित नहीं है। हमें इस मिथक को तोड़ना चाहिए कि हर सत्र हंगामे से शुरू हो,” – ओम बिरला, लोकसभा स्पीकर
I.N.D.I.A गठबंधन की तैयारी
सत्र से पहले I.N.D.I.A गठबंधन ने बैठक की, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर, भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम, बिहार वोटर लिस्ट, और डोनाल्ड ट्रम्प के सीजफायर बयान जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई।
🇮🇳 पीएम मोदी का संबोधन: “देश का संविधान बंदूक से भी ताकतवर”
सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा:
“ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह कामयाब रहा। भारतीय सेना ने 22 मिनट में आतंकी ठिकानों को जमींदोज किया। इससे दुनिया ने भारत की सैन्य ताकत देखी।”
उन्होंने आगे कहा:
“आज देश का संविधान बंदूक, बम और नक्सलवाद के सामने विजयी हो रहा है। जो जिले पहले रेड कॉरिडोर कहलाते थे, वो अब ग्रीन कॉरिडोर बन रहे हैं।”
ISS पर लहराया तिरंगा, पीएम ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री ने देशवासियों को भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु द्वारा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर तिरंगा फहराने की ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी।
“ISS पर तिरंगा फहराना हर देशवासी के लिए गर्व का पल है। ये विज्ञान और प्रौद्योगिकी की दिशा में भारत की बड़ी छलांग है।”
भारत बन रहा है वैश्विक आर्थिक शक्ति
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में भारत की आर्थिक प्रगति पर भी ज़ोर दिया:
-
2014 में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में 10वें स्थान पर था, अब तीसरे नंबर की ओर बढ़ रहा है
-
25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले
-
महंगाई दर डबल डिजिट से गिरकर लगभग 2% पर आ गई है
-
"लो इन्फ्लेशन के साथ हाई ग्रोथ" को उन्होंने भारत की विकास यात्रा की पहचान बताया
32 दिनों तक चलेगा मानसून सत्र, 15+ बिल होंगे पेश
संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान कुल 18 बैठकें होंगी और सरकार द्वारा 8 नए बिल पेश किए जाएंगे, जबकि 7 पुराने बिलों पर चर्चा होगी।
प्रमुख विधेयकों में शामिल:
-
इनकम टैक्स बिल 2025 (622 पन्नों वाला प्रस्ताव, 1961 के कानून की जगह लेगा)
-
मणिपुर GST संशोधन बिल
-
नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल
पहले ही दिन, इनकम टैक्स बिल पर बनी संसदीय समिति की रिपोर्ट पेश की गई, जिसमें 285 सुझाव शामिल हैं।