रोहतक (हरियाणा): हरियाणा पुलिस विभाग को झकझोर देने वाले IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में अब एक नया और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। इस मामले की जांच कर रहे साइबर सेल के एएसआई संदीप लाठर ने भी कथित रूप से आत्महत्या कर ली है।
घटना 13 अक्टूबर 2025 को रोहतक के लाढ़ौत गांव में हुई, जहां एएसआई लाठर ने खेतों में बने एक कमरे में अपनी सर्विस पिस्तौल से खुद को गोली मार ली।
पुलिस के अनुसार, मौके से 3-4 पेज का सुसाइड नोट और लगभग 6 मिनट का एक वीडियो संदेश बरामद हुआ है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, इस वीडियो के कुछ अंश सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि सुसाइड नोट और वीडियो में मृतक अधिकारी ने कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनकी फॉरेंसिक और कानूनी जांच जारी है। फिलहाल पुलिस किसी भी दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही है।
रोहतक रेंज के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि दोनों ही घटनाएं बेहद संवेदनशील हैं और हर पहलू की निष्पक्ष जांच की जा रही है।
उन्होंने जनता और मीडिया से अपील की है कि अफवाहों या अपुष्ट आरोपों को साझा न करें, क्योंकि जांच एजेंसियां सभी पहलुओं पर काम कर रही हैं।
इससे पहले, 2001 बैच के IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार ने अपने सरकारी आवास पर कथित रूप से आत्महत्या की थी। वह एक वसूली (भ्रष्टाचार) मामले की आंतरिक जांच का सामना कर रहे थे।
दोनों आत्महत्याओं के बाद राज्य पुलिस विभाग में तनाव और पारदर्शिता को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।