तिरुपति/हैदराबाद।
इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट (6E-7435), जो सोमवार सुबह तिरुपति से हैदराबाद के लिए रवाना हुई थी, अचानक खराब मौसम और तकनीकी दिक्कतों के चलते करीब 40 मिनट तक आसमान में चक्कर काटती रही। इस दौरान विमान में सवार 70 से ज्यादा यात्रियों की सांसें थमी रहीं और डर का माहौल बना रहा।
क्या हुआ फ्लाइट में?
फ्लाइट ने सुबह करीब 8:50 बजे तिरुपति एयरपोर्ट से उड़ान भरी और हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 9:55 बजे लैंड करना था। लेकिन हैदराबाद में खराब मौसम, कम दृश्यता और हल्की बारिश के कारण पायलट को लैंडिंग से ठीक पहले रूट डाइवर्ट करना पड़ा।
सूत्रों के मुताबिक, विमान को एक बार रनवे पर उतारने की अनुमति मिली थी, लेकिन रनवे के नजदीक आने पर मौसम फिर बिगड़ गया और लैंडिंग को टाल दिया गया। इसके बाद विमान को हैदराबाद के ऊपर लगातार 40 मिनट तक होल्डिंग पैटर्न में रखा गया, यानी उड़ते रहना पड़ा।
यात्रियों की हालत खराब
विमान में सवार एक यात्री ने सोशल मीडिया पर लिखा,
"लगभग 40 मिनट तक हम बिना जानकारी के आसमान में उड़ते रहे। कुछ लोगों को उल्टी जैसा महसूस हुआ, कुछ बच्चों ने रोना शुरू कर दिया। हमें डर लगने लगा कि क्या सब ठीक होगा।"
इंडिगो की क्रू मेंबर्स ने यात्रियों को शांत रहने और सीट बेल्ट बांधे रखने की सलाह दी। हालांकि, बार-बार उड़ते रहने से यात्रियों में घबराहट बढ़ती गई।
आखिरकार सुरक्षित लैंडिंग
करीब 40 मिनट बाद, लगभग 10:35 बजे, मौसम में थोड़ा सुधार होते ही फ्लाइट को सुरक्षित लैंडिंग की अनुमति दी गई। पायलट ने बड़ी सतर्कता से विमान को हैदराबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा।
इंडिगो की ओर से जारी बयान में कहा गया है,
"यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मौसम और एटीसी से मिले निर्देशों के अनुसार ही विमान ने लैंडिंग की। सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को कोई चोट नहीं आई। हम असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हैं।"
DGCA ने मांगी रिपोर्ट
इस घटना के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इंडिगो और हैदराबाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि क्या पायलट को पहले ही किसी दूसरे एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट करने का निर्णय लेना चाहिए था।
पहले भी सामने आ चुकी हैं घटनाएं
हाल के महीनों में खराब मौसम और तकनीकी कारणों से हवाई यात्राओं में रुकावट की घटनाएं बढ़ी हैं। इससे पहले जून में दिल्ली-मुंबई फ्लाइट को भी जयपुर डायवर्ट किया गया था क्योंकि दिल्ली में भारी बारिश और तूफान के चलते लैंडिंग संभव नहीं थी।