ये वीडियो तब का है जब राष्ट्रपति मैक्रों और उनकी पत्नी दक्षिण-पूर्व एशिया के दौरे पर वियतनाम की राजधानी हनोई पहुंचे थे। वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर अफवाहों की बाढ़ आ गई। कुछ लोगों ने दावा किया कि राष्ट्रपति को उनकी पत्नी ने गुस्से में थप्पड़ मारा या धक्का दिया।
हालांकि, राष्ट्रपति मैक्रों ने खुद इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। सोमवार, 26 मई को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा,
"एक वीडियो है जिसमें मैं अपनी पत्नी के साथ मजाक कर रहा हूं, और लोग उसे 'जियो-प्लैनेटरी' तबाही जैसा बना देते हैं। लोग उसमें अजीबोगरीब थ्योरी ढूंढते हैं, जबकि हम बस आपस में मस्ती कर रहे थे। वाकई में यह सिर्फ मजाक था।"
राष्ट्रपति कार्यालय (एलिजे पैलेस) ने भी उनके बयान की पुष्टि करते हुए कहा कि विमान से उतरते वक्त दोनों हल्के-फुल्के मूड में थे। बयान में कहा गया,
"यह एक निजी पल था, लेकिन अफवाह फैलाने वालों के लिए यही काफी था।"
मैक्रों ने यह भी स्पष्ट किया कि वीडियो असली है, लेकिन उसे गलत संदर्भ में पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा,
"हां, वीडियो असली हैं, लेकिन कभी-कभी उनमें छेड़छाड़ की जाती है, और लोग उसमें बिना मतलब की बातें जोड़ लेते हैं।"
गौरतलब है कि इमैनुएल मैक्रों और ब्रिगिट की शादी 2007 में हुई थी। दोनों की पहली मुलाकात एक कैथोलिक स्कूल में हुई थी, जहां ब्रिगिट टीचर थीं और मैक्रों स्टूडेंट। उनकी लव स्टोरी अक्सर चर्चा में रहती है और अब यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।