इंदौर के नवविवाहित दंपति राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी मेघालय की राजधानी शिलांग में हनीमून के दौरान रहस्यमय हालात में लापता हो गए हैं। दोनों की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को हनीमून के लिए रवाना हुए थे।
परिवार के अनुसार, दंपति 20 मई को इंदौर से बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी पहुंचे, जहां कामाख्या देवी के दर्शन करने के बाद 23 मई को शिलांग पहुंचे। शुरुआत में उनका परिवार से संपर्क बना रहा, लेकिन 24 मई से उनके मोबाइल फोन बंद आने लगे। पहले परिवार को लगा कि नेटवर्क समस्या होगी, लेकिन लगातार संपर्क न होने पर चिंता बढ़ी। इसके बाद सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन इमरजेंसी फ्लाइट से शिलांग पहुंचे।
गूगल मैप और रेंटल एजेंसी की मदद से जुटाए सुराग
परिजनों ने गूगल मैप और उनके द्वारा भेजी गई तस्वीरों के जरिए उनकी आखिरी लोकेशन ट्रेस की। जानकारी मिली कि दंपति ने शिलांग में एक रेंटल एजेंसी से एक्टिवा किराए पर ली थी और ओसरा हिल्स की तरफ गए थे। जब रेंटल एजेंसी से संपर्क किया गया, तो उन्होंने पुष्टि की कि दंपति उनकी एक्टिवा लेकर रवाना हुए थे।
स्थानीय पुलिस के अनुसार, वह एक्टिवा एक पहाड़ी इलाके में, खाई के पास लावारिस अवस्था में मिली है। बताया जा रहा है कि उस इलाके में ‘ओरसा’ नाम का एक रिसॉर्ट है, जिसे अपराधियों का अड्डा माना जाता है।
भाषा बनी बड़ी अड़चन, इंदौर पुलिस से मदद
दंपति के बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने बताया कि स्थानीय पुलिस से मदद लेने में भाषा की समस्या सामने आ रही है। इसके बाद उन्होंने इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह से संपर्क किया, जिन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश कुमार त्रिपाठी को जांच में लगाया है। इंदौर पुलिस लगातार शिलांग पुलिस के संपर्क में है।
पहले भी रह चुका है संदिग्ध इलाका
स्थानीय निवासियों के मुताबिक, ओसरा हिल्स का इलाका पहले भी कई बार संदिग्ध गतिविधियों के लिए बदनाम रहा है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी यहां एक दंपति रहस्यमय ढंग से लापता हो चुका है, जिस वजह से पुलिस भी इस इलाके में जाने से हिचकिचाती है। फिलहाल, दंपति की तलाश के लिए पुलिस और परिवार के सदस्य लगातार जुटे हुए हैं।