नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान मोती राम जाट को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि वह 2023 से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के लिए जासूसी कर रहा था और देश की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी लीक कर रहा था।
सूत्रों के मुताबिक, जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपी को पाकिस्तान से पैसे मिल रहे थे। NIA ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां पटियाला हाउस की स्पेशल कोर्ट ने 6 जून तक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया है।
CRPF का आधिकारिक बयान
CRPF ने इस गिरफ्तारी पर बयान जारी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया गतिविधियों की कड़ी निगरानी के दौरान जवान को प्रोटोकॉल तोड़ते हुए पाया गया था। इसके बाद उसे NIA को सौंप दिया गया और सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
बड़े जासूसी नेटवर्क का खुलासा
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से NIA और सुरक्षा एजेंसियां जासूसी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही हैं।
अब तक देश के अलग-अलग हिस्सों से करीब 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं – हरियाणा की चर्चित ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा, जिनके यूट्यूब पर 3.77 लाख सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 1.33 लाख फॉलोअर्स हैं, और पंजाब की गुजाला।
उत्तर भारत में सक्रिय जासूसी रैकेट
जांच एजेंसियों का मानना है कि उत्तर भारत में पाकिस्तान से जुड़ा एक बड़ा जासूसी नेटवर्क सक्रिय है, जो लगातार भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की नजर में आ रहा है। NIA इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार ऑपरेशन चला रही है।
आगे की पूछताछ और जांच जारी है।
इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों के बीच हड़कंप मचा दिया है, क्योंकि देश के भीतर से संवेदनशील जानकारी का इस तरह लीक होना बेहद गंभीर मामला है।