मुंबई, मई 2025: भारतीय टेलीविजन और फिल्म अभिनेत्री हिना खान को कोरिया टूरिज्म ऑर्गनाइजेशन (KTO) ने भारत में साउथ कोरिया टूरिज्म की ऑनरेरी ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति मई 2025 से अप्रैल 2026 तक के लिए प्रभावी रहेगी।
इस पहल का उद्देश्य भारतीय पर्यटकों के बीच दक्षिण कोरिया को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में प्रमोट करना है। हिना खान, जो "ये रिश्ता क्या कहलाता है" और "बिग बॉस" जैसे शोज़ में अपनी दमदार भूमिका के लिए जानी जाती हैं, अब कोरियन संस्कृति, खूबसूरत लोकेशंस और अनुभवों को भारत में प्रमोट करेंगी।
हाल ही में हिना खान ने अपने पार्टनर रॉकी जायसवाल के साथ साउथ कोरिया की यात्रा की, जहां उन्होंने सियोल, गंगवोन-डो, और इंचियोन जैसे प्रमुख स्थलों का भ्रमण किया। उन्होंने कोरियन लोकल फूड, संस्कृति और K-ड्रामा स्थलों का अनुभव लिया और सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर किया। खासतौर पर उन्होंने K-ड्रामा "Goblin" के आइकोनिक सीन को रिक्रिएट कर फैंस का दिल जीत लिया।
हिना खान ने इस मौके पर कहा:
“कोरिया टूरिज्म की ऑनरेरी एम्बेसडर नियुक्त होना मेरे लिए एक गर्व और सम्मान की बात है। कोरिया की खूबसूरती, संस्कृति और मेहमाननवाज़ी को भारत में और लोगों तक पहुँचाने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूँ।”
KTO इंडिया के अनुसार, हिना खान का स्टारडम और सोशल मीडिया प्रभाव भारत में युवाओं को कोरियन टूरिज्म की ओर आकर्षित करेगा। यह साझेदारी K-Pop, K-Drama और कोरियन संस्कृति को करीब से समझने और अनुभव करने का शानदार अवसर प्रदान करेगी।