मुख्य बिंदु:
-
पंचायत 5 की शूटिंग कब शुरू होगी?
-
क्या माधव और बिनोद की दोस्ती में आएगी दरार?
-
उप प्रधान की कुर्सी लाएगी नया तूफान?
नई दिल्ली। एंटरटेनमेंट डेस्क:
अमेजन प्राइम वीडियो की बहुचर्चित वेब सीरीज़ ‘पंचायत’ एक बार फिर सुर्खियों में है। हाल ही में इसके पांचवें सीज़न की आधिकारिक घोषणा होते ही दर्शकों की उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है। पंचायत 4 में जहां प्रधान पद के लिए मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच संघर्ष दिखाया गया था, वहीं अब पंचायत 5 में कहानी और भी रोचक मोड़ लेने जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, इस बार फोकस उप-प्रधान की कुर्सी पर होगा, और यह जंग फुलेरा गांव के दो घनिष्ठ दोस्तों — माधव और बिनोद — को आमने-सामने ला सकती है।
क्या बिनोद बनेगा फुलेरा का अगला उप प्रधान?
सीज़न 4 में यह देखा गया कि विधायक और प्रधान पति बनराकस, माधव को उप-प्रधान बनवाने की कोशिश करते हैं, जिससे बिनोद खुद को उपेक्षित महसूस करता है। हालांकि, वह सचिव जी से साफ कहता है — "हम गरीब हैं, गद्दार नहीं।" इस एक संवाद ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
अब अगर बिनोद को उप प्रधान पद मिलता है, तो माधव के साथ उसकी दोस्ती में दरार आ सकती है। खास बात यह है कि जहां बिनोद सरल स्वभाव का है, वहीं माधव में बनराकस जैसी राजनीतिक चतुराई दिख सकती है। ऐसे में पंचायत 5 में सियासी चालें, दोस्ती में दरार और नए गठजोड़ दर्शकों को बांधे रखेंगे।
पंचायत 5 में कौन-कौन होंगे शामिल?
इस नए सीज़न में प्रहलाद चा, सचिव जी, मंजू देवी, रिंकी, बिनोद, माधव और बनराकस जैसे पुराने और प्रिय किरदार लौटेंगे। साथ ही फैंस की यह भी उम्मीद है कि फुलेरा के ‘दामाद जी’ की वापसी हो और रिंकी-सचिव जी की सगाई का रोमांटिक पहलू भी दिखे।
कब शुरू होगी शूटिंग?
मेकर्स ने फिलहाल यह स्पष्ट किया है कि पंचायत 5 की शूटिंग इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में शुरू की जाएगी। हालांकि, रिलीज़ की तारीख को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। संभावना जताई जा रही है कि नया सीज़न 2026 में दर्शकों के सामने आएगा।
फिलहाल, पंचायत 5 का जो पोस्टर सामने आया है, उसने इतना तो साफ कर दिया है कि फुलेरा में सियासी उठा-पटक और पक्की दोस्तियों की अग्निपरीक्षा देखने को मिलेगी।