मुंबई, 28 जून 2025 — ‘कांटा लगा’ गर्ल और ‘बिग बॉस’ फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन की खबर से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में गहरा शोक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेफाली की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। शुक्रवार देर रात उन्हें उनके पति पराग त्यागी अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि, हिमांशी खुराना का बयान वायरल
शेफाली के असामयिक निधन की खबर सुनकर कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर दुख जताया। इनमें से हिमांशी खुराना का एक बयान काफी चर्चा में है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा:
“बिग बॉस... मुझे लगता है वो जगह ही शापित है।”
हिमांशी का यह पोस्ट वायरल हो गया है और फैंस के बीच इस पर जमकर बहस हो रही है। बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स की असमय मौतों पर यह बयान एक नई बहस को जन्म दे रहा है।
सेलेब्स ने जताया दुख
-
मीका सिंह ने लिखा:
“मैं हैरान हूं और दिल भारी है। हमारी प्यारी स्टार और दोस्त शेफाली अब हमारे बीच नहीं हैं। आपकी मुस्कान हमेशा याद रहेगी। ओम शांति।”
-
काम्या पंजाबी ने कहा:
“मैं इस खबर से नहीं उबर पा रही हूं, मेरा दिल टूट गया है।”
-
अली गोनी ने पोस्ट किया:
“खबर सुनकर शॉक्ड हूं। ज़िंदगी का कोई भरोसा नहीं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।”
-
कीकू शारदा ने साझा किया:
“बहुत शॉकिंग है। मैंने शेफाली के साथ कुछ वेब शोज में काम किया है। वह ज़िंदगी को खुलकर जीने वालों में थीं। हम आपको बहुत मिस करेंगे।”
-
ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने भी शोक जताते हुए लिखा:
“शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं। भगवान उनके परिवार को इस कठिन समय में हिम्मत दें।”
अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी मौत
पीटीआई से बात करते हुए अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि पराग त्यागी रात 11:15 बजे शेफाली को लेकर पहुंचे थे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है। अंतिम संस्कार शनिवार को मुंबई में किया जाएगा।
कौन थीं शेफाली जरीवाला?
शेफाली जरीवाला को साल 2002 में आए म्यूज़िक वीडियो ‘कांटा लगा’ से देशभर में पहचान मिली थी। इसके बाद वह कई रियलिटी शोज़ में नजर आईं, जिनमें ‘बिग बॉस 13’ में उनकी मौजूदगी खासतौर पर चर्चा में रही। उनकी छवि एक मजबूत और बेबाक महिला की रही है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।
अंतिम विदाई
शेफाली की अंतिम यात्रा शनिवार को उनके मुंबई स्थित आवास से निकलेगी। उनके फैंस, दोस्तों और टीवी इंडस्ट्री के तमाम चेहरे अंतिम दर्शन के लिए वहां पहुंचेंगे।