गाजा: इजराइल-हमास युद्धविराम एक बार फिर टूटने के कगार पर है। मंगलवार को इजराइली सेना ने अमेरिकी मध्यस्थता वाले संघर्षविराम का उल्लंघन करने के आरोप में गाजा में हवाई हमले किए, जिनमें कम से कम 30 लोगों की मौत की आशंका है। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर हमास “ठीक से पेश नहीं आया”, तो उसे “मिटा दिया जाएगा।”
एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि इजराइल के पास किसी भी उल्लंघन का जवाब देने का पूरा अधिकार है। उन्होंने साफ किया कि अमेरिका सीधे सैनिक नहीं भेजेगा, लेकिन इजराइल और उसके सहयोगियों को पूरा समर्थन देगा।
ट्रंप ने कहा, “हमास को युद्धविराम का सम्मान करना चाहिए। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उन्हें मिटा दिया जाएगा। आतंकवादी समूह ने अब बाहरी समर्थन भी खो दिया है।”
इजराइली सेना के अनुसार, हमास ने हाल ही में एक इजराइली सैनिक की हत्या की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई। दूसरी ओर, गाजा की सिविल डिफेंस एजेंसी का कहना है कि हवाई हमलों में कई इलाकों को निशाना बनाया गया, जिनमें 30 से अधिक लोगों की मौत हुई।
युद्धविराम टूटने की वजह बंधकों के शवों को लेकर जारी विवाद को बताया जा रहा है। इजराइल का आरोप है कि हमास ने जो अवशेष लौटाए, वे पहले से ही बरामद हो चुके थे, जबकि हमास का कहना है कि गाजा में तबाही के बीच अवशेषों की पहचान में समय लग रहा है।
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजराइल पर हमला कर 251 लोगों को बंधक बना लिया था। अब बचे हुए बंधकों के शवों को लेकर विवाद युद्धविराम के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गया है।
 
                 Car Safety Seat
Car Safety Seat Bus Safety Hammer
Bus Safety Hammer Car Steering Wheel
Car Steering Wheel Transponder Car Key
Transponder Car Key Safety Hand Glove
Safety Hand Glove 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                         
                                         
                                 
                                 
                         
                                                 
                                                 
                                                 
                                                