नई दिल्ली | देशभर में फिटनेस को जनआंदोलन बनाने के उद्देश्य से रविवार को 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' कार्यक्रम का व्यापक आयोजन हुआ। केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री तथा श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने गुजरात के पालीताणा में इस अभियान का नेतृत्व किया।
कार्यक्रम में स्वच्छता सेनानियों, नगर पालिका कर्मियों, स्थानीय प्रशासन और युवाओं की बड़ी भागीदारी देखने को मिली। खास बात यह रही कि यह आयोजन देश के 6000 से अधिक स्थानों पर एक साथ आयोजित हुआ, जिसमें हजारों नागरिकों ने साइकिल चलाकर फिटनेस के प्रति अपनी जागरूकता और प्रतिबद्धता जाहिर की।
पालीताणा में दिखा जोश और जनसहभागिता
पालीताणा में आयोजित कार्यक्रम में भावनगर जिले के विभिन्न साइक्लिंग क्लब, MY भारत के स्वयंसेवक, एनएसएस (NSS), एनवाईकेएस (NYKS), स्थानीय विधायक और पुलिसकर्मी भी शामिल हुए।
साइकिल चलाते हुए डॉ. मंडाविया ने कहा:
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 2019 में शुरू किया गया फिट इंडिया मूवमेंट अब एक जनआंदोलन बन चुका है। ‘संडे ऑन साइकिल’ इस मुहिम को गति देने का प्रभावशाली माध्यम बन गया है। यह सिर्फ एक स्वास्थ्य पहल नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय चेतना है जिसे आज की पीढ़ी के लिए ट्रेंड बनाना ज़रूरी है।”
दिल्ली के सीपी में भी रहा उत्साह, बबीता फोगाट रहीं मुख्य अतिथि
राजधानी दिल्ली में कनॉट प्लेस पर आयोजित कार्यक्रम में करीब 1,000 साइक्लिस्ट शामिल हुए। आयोजन में पद्मश्री और कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट बबीता फोगाट बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं।
उन्होंने कहा:
“फिट इंडिया जैसे अभियानों से हमें न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक सशक्तिकरण भी मिलता है। आज जो लोग सालों बाद साइकिल पर लौटे हैं, मुझे विश्वास है वे इसे अपनी आदत बनाएंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।”
कार्यक्रम में साइक्लिंग के अलावा जुम्बा, रस्सी कूद, लोक नृत्य, नुक्कड़ नाटक, योग सत्र और ओपन माइक जैसी गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं। रस्सी कूद सत्र का नेतृत्व डॉ. शिखा गुप्ता ने किया।
देशभर में बढ़ रहा है फिट इंडिया का प्रभाव
‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ अभियान की शुरुआत दिसंबर 2024 में की गई थी। अब तक यह मुहिम देश के 11,000 से अधिक स्थानों पर पहुंच चुकी है, जिसमें 4 लाख से ज्यादा लोग भाग ले चुके हैं।
इस पहल में 2000+ साइक्लिंग क्लब, खेलो इंडिया सेंटर, SAI ट्रेनिंग सेंटर, राज्य और राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र जैसे संस्थान सक्रिय रूप से जुड़ चुके हैं।
यह अभियान युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, MY भारत और योगासन भारत के सहयोग से संचालित हो रहा है।
फिट इंडिया: अब एक आंदोलन से आगे, एक जीवनशैली
देशभर के छोटे-बड़े शहरों में हर रविवार को आयोजित हो रहे यह आयोजन अब सिर्फ सरकारी पहल नहीं रह गई, बल्कि एक जनभागीदारी आधारित आंदोलन में बदल चुकी है। फिटनेस और स्वास्थ्य को लेकर देशभर में नई चेतना उभर रही है, और यह 'फिट इंडिया' को हर भारतीय की दिनचर्या का हिस्सा बना रही है।