वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी प्रवास के दौरान पहली बार जनता दर्शन आयोजित किया। शनिवार सुबह सर्किट हाउस में हुए इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने एक-एक फरियादी के पास जाकर 102 शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनता दर्शन में फरियादियों की भीड़
जनता दर्शन सुबह आठ बजे से शुरू हुआ। फरियादियों को सर्किट हाउस के सभागार में बैठाया गया था। मुख्यमंत्री योगी स्वयं उनकी कुर्सियों तक पहुंचे और समस्याएं जानीं। साथ ही मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और डीएम सत्येंद्र कुमार को प्रार्थना पत्र सौंपकर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए।
मुख्यमंत्री ने राजस्व, नगर निगम, थाना संबंधी विवाद, छुट्टा पशुओं की समस्या और विवेकाधीन कोष से मदद से जुड़े प्रार्थना पत्रों पर भी निर्देश दिए। कई पत्रों पर उन्होंने खुद आदेशित किया।
आमजन की उमड़ी भीड़
जनता दर्शन की जानकारी मिलते ही सर्किट हाउस के बाहर भीड़ उमड़ पड़ी। बैरीकेडिंग के बावजूद बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे और मुख्यमंत्री से मिलने की इच्छा जताई।
पुस्तक विमोचन भी किया
सीएम योगी ने इस मौके पर पत्रकार केके शर्मा की पुस्तक ‘काशी के द्वादश ज्योतिर्लिंग’ का विमोचन भी किया।
बाढ़ का हवाई सर्वेक्षण
जनता दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी ने वाराणसी और गाजीपुर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और फिर करीब 9:30 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो गए।