गोरखपुर/वाराणसी, 10 सितंबर 2025 – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर परिसर में गोसेवा करते नजर आए। बुधवार सुबह मंदिर परिसर में भ्रमण के दौरान उन्होंने गोशाला में समय बिताया और गोवंश की सेवा करते हुए उन्हें गुड़ खिलाया। साथ ही उन्होंने मोर को भी दाना खिलाकर स्नेह प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने गोशाला के कार्यकर्ताओं को पशुओं की देखभाल के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
गोसेवा के दौरान मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के गोवंश ‘भवानी’ और ‘भोलू’ को दुलारते हुए उन्हें गुड़ खिलाया। ये दोनों गोवंश पिछले वर्ष आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए थे। गोवंश के ये नाम स्वयं मुख्यमंत्री ने रखे हैं। गोवंश के प्रति मुख्यमंत्री की स्नेहपूर्ण सेवा से वहाँ उपस्थित कार्यकर्ता और दर्शनार्थी भावविभोर दिखाई दिए।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री का काशी प्रवास आज से
उधर, मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम आज शाम छह बजे बनारस पहुँचेंगे, जहाँ वे तीन दिवसीय काशी प्रवास पर रहेंगे। प्रवास के दौरान वे 11 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता में भाग लेंगे। इसके अलावा, वे विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और गंगा आरती में शामिल होंगे।
प्रशासन ने दोनों प्रधानमंत्रियों के आगमन के लिए व्यापक तैयारियाँ की हैं। शहर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। विदेश मंत्रालय के अधिकारी मॉरीशस के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की निगरानी के लिए बनारस में डेरा डाले हुए हैं। एसपीजी ने मंगलवार को सभी कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा रिहर्सल भी किया।
यह काशी प्रवास भारत और मॉरीशस के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को और सशक्त बनाने का अवसर माना जा रहा है, जबकि गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी की गोसेवा उनके पारंपरिक धार्मिक व सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पण का उदाहरण प्रस्तुत करती है।