पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए (NDA) में सीट बंटवारे को लेकर अब भी सहमति नहीं बन पाई है। जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दावा किया है कि सीट बंटवारे का फार्मूला तय कर लिया गया है, वहीं हम (Hindustani Awam Morcha) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नाराजगी जताई है।
मांझी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हमें बीजेपी की ओर से सिर्फ 7 सीटों का प्रस्ताव मिला है, जबकि हमारी मांग 10 सीटों की है। इस पर अभी तक कोई औपचारिक जवाब नहीं दिया गया है।” उन्होंने बताया कि आज दोपहर उनकी मुलाकात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से होगी, जिसमें एनडीए के अन्य सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद रहेंगे। मांझी ने कहा कि वे इस बैठक में अपनी सीटों की मांग औपचारिक रूप से रखेंगे।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी इच्छा एनडीए के साथ एकजुट होकर चुनाव लड़ने की है, लेकिन यह तभी संभव है जब “सभी दलों को सम्मानजनक हिस्सेदारी मिले।”
दूसरी ओर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए के अंदर सीट बंटवारे का फार्मूला तैयार हो चुका है और अब बस सही समय देखकर इसका औपचारिक ऐलान किया जाएगा। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि किस दल को कितनी सीटें मिलेंगी।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस बार बिहार एनडीए में सीट बंटवारा 2020 की तुलना में ज्यादा जटिल हो गया है। उस समय बीजेपी, जेडीयू और हम पार्टी के बीच तालमेल अपेक्षाकृत आसान था, लेकिन अब बदले हुए राजनीतिक समीकरणों में हर दल अपने जनाधार और प्रभाव के आधार पर ज्यादा सीटें चाहता है।
अब सबकी निगाहें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ होने वाली बैठक पर टिकी हैं, जहां एनडीए के भीतर सीट बंटवारे पर अंतिम निर्णय की उम्मीद की जा रही है।