भोपाल में महिलाओं के स्वास्थ्य और परिवारिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से चल रहे ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान’ के तीसरे दिन, बीएमएचआरसी (भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर) ने शहरभर में जागरूकता और स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए।
अभियान में क्या हुआ खास
शहर के आठ स्वास्थ्य केंद्रों पर स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, एचपीवी वैक्सीनेशन, मासिक धर्म स्वच्छता और महिला-शिशु पोषण पर विशेषज्ञों ने महिलाओं को विस्तृत जानकारी दी। साथ ही महिलाओं की सामान्य स्वास्थ्य जांच भी की गई।
स्कूलों और बस्तियों में जागरूकता
अभियान के तहत पिपलानी स्थित शासकीय कन्या विद्यालय में विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। यहां छात्राओं को स्त्री रोग संबंधी परामर्श दिया गया और सेनेटरी नैपकिन वितरित किए गए। बीएमएचआरसी टीम ने बताया कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सेवा पखवाड़ा’ अभियान का हिस्सा है और आने वाले दिनों में स्कूलों और बस्तियों में ऐसे कार्यक्रम जारी रहेंगे।
पुरुष स्वास्थ्य पर भी ध्यान
अभियान के दौरान ईएसआईसी बीमाकृत पुरुष सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। इस विशेष ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में ओरल कैंसर, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और बीएमआई की जांच की गई और लक्षण पाए जाने पर आगे की जांच और उपचार के लिए परामर्श दिया गया।
88 महिलाओं की विशेष जांच
बीएमएचआरसी परिसर स्थित स्वास्थ्य केंद्र क्रमांक 7 में 88 महिलाओं की स्तन और सर्विक्स कैंसर की विशेष जांच की गई। गायनाकोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. ज्योति तुलसानी और उनकी टीम ने आई-ब्रेस्ट उपकरण के जरिए गांठों की जांच की, एचपीवी वैक्सीनेशन और गर्भ संबंधी समस्याओं पर परामर्श दिया।
बीएमएचआरसी की भूमिका
प्रभारी निदेशक डॉ. मनीषा श्रीवास्तव ने कहा, “महिलाओं का स्वास्थ्य और परिवार समाज और देश की प्रगति की नींव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस अभियान में बीएमएचआरसी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रभावी भूमिका निभा रहा है। हमें उम्मीद है कि यह पखवाड़ा सकारात्मक बदलाव की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।”