भोपाल/खंडवा, 2 जून — खंडवा में 1 से 5 जून तक चल रही 53वीं राज्य तैराकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन भोपाल जिले के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन जारी रखा। भोपाल ने दूसरे दिन 4 स्वर्ण, 6 रजत और 4 कांस्य पदक अपने नाम किए। कुल 31 इवेंट्स में भोपाल के तैराकों ने अपनी ताकत दिखाई।
भोपाल तैराकी संघ के सचिव रामकुमार खिलरानी ने प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी कि दूसरे दिन अन्वेष सिंह ने 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक जीता, जबकि अनन्या एस. गणेश ने बालिका ग्रुप-1 में 200 मीटर फ्रीस्टाइल में बाजी मारी। अर्थ जैन ने बालक ग्रुप-2 के 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में और आर्यन एस. गणेश ने सीनियर वर्ग के 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में स्वर्ण पदक हासिल किया।
अन्वेष सिंह ने 200 मीटर फ्रीस्टाइल में रजत पदक भी जीता, वहीं दुर्विषा पवार ने महिला वर्ग के 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में रजत पदक अपने नाम किया। व्यक्तिगत स्पर्धाओं में ईशान सिंह, यशविका मरोठा, मौली आहूजा और अर्थ जैन ने अपने-अपने ग्रुप में कांस्य पदक हासिल किए।
रिले इवेंट्स में भी भोपाल ने अच्छा प्रदर्शन किया। पांच रिले इवेंट्स में भोपाल ने 4 रजत पदक अपने नाम किए।
अब तक की कुल पदक संख्या की बात करें तो भोपाल के खाते में 8 स्वर्ण, 11 रजत और 6 कांस्य पदक आ चुके हैं। सचिव रामकुमार खिलरानी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि आगामी इवेंट्स में भी भोपाल के तैराक ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे।